रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 भारत में हुई लॉन्च, कीमतें Rs. 1.75 लाख से शुरु

हाइलाइट्स
आख़िरकार बाज़ार में आ गई है रॉयल एनफील्ड की चर्चित बाइक मीटिओर 350. मोटरसाइकिल को देश भर में फायरबॉल, स्टैलर और सुपरनोवा नाम के 3 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. जहां सबसे सस्ते फायरबॉल मॉडल की कीमत है रु 1.75 लाख, वहीं स्टैलर के लिए आपको रु 1.81 लाख चुकाने होंगे. सबसे महंगे दो-दोन वाले सुपरनोवा वेरिएंट की कीमत रखी गई है रु 1.90 लाख, सभी कीमतें एक्स-शोरुम. नई मीटिओर 350 ने कंपनी के लाइन-अप में थंडरबर्ड 350 की जगह ली है.

यह पहली बार है जब कंपनी ने अपनी किसी भी बाइक में अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर दिए हैं.
दिखने में बाइक थंडरबर्ड के काफी अलग है, इसकी सीट नीची हो गई है लेकिन ग्राउंड क्लियरेंस बढ़ गया है. आगे 19-इंच का पहिया लगा है, वहीं पिछले पहिये की साइज़ है 17-इंच. यह पहली बार है जब कंपनी ने अपनी किसी भी बाइक में अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर दिए हैं. बाइक में गोल हेलोजन हैडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल दिए गए हैं, और पीछे भी एलईडी टेललैंप हैं. स्टार्ट करने के लिए और बीम बदलने के लिए रोटरी स्विच दिए गए हैं. हैंडल के बाईं तरफ एक यूएसबी चार्जिंग स्लॉट भी है.
यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की नई राइडिंग जैकेट; कीमतें ₹ 4,950 से शुरू

रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 पर एक नेविगेशन स्क्रीन भी दी गई है
इंस्ट्रूमेंट कंसोल एक बड़ा हिस्सा एनालॉग है लेकिन इसके साथ एक छोटा टीएफटी डिस्प्ले भी है जो कई तरह की जानकारी देता है. साथ ही एक छोटा डिजिटल पॉड है जो नेविगेशन के साथ आया है और यह बाइक के हर वेरिएंट के साथ पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड ने मुंबई में सिर्फ दशहरे के दिन 1200 ग्राहकों को सौंपी मोटरसाइकिल

15 लीटर की टंकी है और बाइक 1 लीटर पेट्रोल में करीब 37-38 किमी के आसपास चल जाती है.
बाइक का बिल्कुल नया 350 सीसी इंजन 6100 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी बनाता है और 4,000 आरपीएम पर 27 एनएम पीक टॉर्क देता है. साथ ही 5-स्पीड गियबॉक्स दिया गया है. बाइक के अगले हिस्से में 41 एमएम टेलिस्कोपिक फोर्क्स हैं जो 130 एसएम ट्रैवल के साथ आते हैं. पिछले हिस्से में 6-स्टेप अडजस्टेबल शॉकर्स दिए गए हैं. कंपनी ने नई मोटरसाइकिल के साथ दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स दिए हैं जिसके साथ ड्युल-चैनल एबीएस भी हैं. 15 लीटर की टंकी है और बाइक 1 लीटर पेट्रोल में करीब 37-38 किमी के आसपास चल जाती है.
Last Updated on November 6, 2020