carandbike logo

2022 में रॉयल एनफील्ड की बिक्री में 50% का बड़ा उछाल आया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Royal Enfield Sales Grow By 50% In 2022
रॉयल एनफील्ड ने दिसंबर 2022 के महीने में 68,400 मोटरसाइकिलों की बिक्री की, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में इसी महीने के दौरान 73,739 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई थी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 5, 2023

हाइलाइट्स

    भारतीय बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड ने दिसंबर 2022 के साथ-साथ पूरे 2022 के लिए अपने बिक्री आँकड़े साझा किए हैं. इनके मुताबिक़ कंपनी ने दिसंबर 2022 के महीने में 68,400 मोटरसाइकिलों की बिक्री की, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में इसी महीने के दौरान 73,739 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई थी. इसका मतलब है कि कंपनी ने पिछले महीने बिक्री में 7% की गिरावट देखी है. इसमें से 59,821 बाइक्स देसी बाज़ार में बिकीं जबकि 8,579 बाइक्स का निर्यात किया गया.

    gik5o5os

    दिसंबर 2022 में कंपनी का निर्यात लगभग पिछले साल के बराबर ही रहा है.

    पूरे साल 2022 की बात करें तो ने कंपनी ने कुल 6,16,370 बाइक्स की बिक्री की जो 2021 में बेची गई 4,16,593 बाइक्स से पूरे 48% अधिक था. इनमें से 5,42,818 बाइक्स भारत में बेची गईं और 73,552 बाइक्स का निर्यात किया गया जो पिछले साल के मुक़ाबले 50% और 32% ज़्यादा था.

    यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड की जल्द आने वाली 650 सीसी स्क्रैम्बलर को शेरपा 650 कहा जाएगा - रिपोर्ट

    रॉयल एनफील्ड के सीईओ, बी गोविंदराजन ने कहा, “रॉयल एनफील्ड में यह हमारे लिए एक शानदार साल रहा है, और पूरे साल हमारा प्रदर्शन घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में बहुत उत्साहजनक रहा है. हम भारत के बाहर ब्राजील में अपने चौथे सीकेडी के उद्घाटन के साथ विदेशी बाजार में अपनी पैठ मजबूत करने में सक्षम हुए हैं. स्क्रैम 411, हंटर 350 जैसी कुछ बेहतरीन बाइक्स को लॉन्च करने के बाद, अब हम सुपर मीटिओर 650 को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. 2022 में दो साल के अंतराल के बाद, हमने हिमालयन ओडिसी भी आयोजित की, साथ ही राइडर मेनिया में हमारे समुदाय से मिलने का मौका मिला. हम बहुत सारी रोमांचक खबरों और मोटरसाइकिलों के साथ नए साल का इंतजार कर रहे हैं.”

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल