carandbike logo

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम का प्रोटोटाइप मॉडल परीक्षण के दौरान देखा गया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Royal Enfield Scram Spotted On Test In Latest Spy Video
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम, रॉयल एनफील्ड हिमालयन के प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है और इसमें एक समान इंजन और फ्रेम को दिया गया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 5, 2021

हाइलाइट्स

    रॉयल एनफील्ड की आगामी नई मोटरसाइकिल, रॉयल एनफील्ड स्क्रैम को चेन्नई में परीक्षण के दौरान देखा गया है. टेस्टिंग के दौरन दिखा यह प्रोटोटाइप मॉडल बिक्री के लिए तैयार प्रतीत होता है. रॉयल एनफील्ड अगले कुछ महीनों में इस नई बाइक को बाज़ार में लॉन्च कर सकती है. रॉयल एनफील्ड स्क्रैम, रॉयल एनफील्ड हिमालयन के प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है और इसमें एक समान इंजन और फ्रेम को साझा किया गया है. इसकी कीमत ज़्यादा किफायती रखे जाने की संभावना है.

    एक जासूसी वीडियो में हम जो देख सकते हैं, उसमें हिमालय के 21-इंच के अगला पहिये की तुलना में छोटे आकार का पहिया लगा है. बाइक में हिमालयन का 411 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलने की संभावना है जो 24.3 बीएचपी 6,500 आरपीएम पर और 32 एनएम 4,000-4,500 आरपीएम के बीच बनाता है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है. बाइक के पेट्रोल टैंक का आकार और सीट भी हिमालय जैसा ही लगता है. स्क्रैम हिमालयन की तुलना में सवार के लिए थोड़ा स्पोर्टी एहसास पेश कर सकती है.

    यह भी पढ़ें: बीएसए मोटरसाइकिल की हुई वापसी, नई गोल्ड स्टार रेट्रो बाइक का खुलासा किया गया

    छोटे अगले पहिये के साथ, बाइक को एक अलग मडगार्ड के साथ थोड़ा अलग साइड पैनल और एक अलग टू-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलता है, जिसे रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 ले लिया गया है. हिमालय की तुलना में बाइक के सस्पेंशन को भी बदला जा सकता है.

    यह भी पढ़ें: नवंबर 2021 में रॉयल एनफील्ड की घरेलू बिक्री में आई 24% की गिरावट, निर्यात बढ़ा

    अगले कुछ महीनों में रॉयल एनफील्ड स्क्रैम के लॉन्च होने की उम्मीद हैं. लॉन्च के समय ही हमें इस बाइक के बारे में अधिक जानकारी मिल सकेगी. पिछले कई महीनों से यह परीक्षण मॉडल को देखा जा रहा है.

    (विडियो सूत्र: MotorBeam)

    Calendar-icon

    Last Updated on December 3, 2021


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल