carandbike logo

मई 2023 में यात्री वाहनों की बिक्री में 13.5% का हुआ इजाफा, दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 17.4% बढ़ी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
 SIAM Sales May 2023: Passenger Vehicles See Growth Of 13.5%; Two-Wheelers Up By 17.4%
मई 2023 के लिए यात्री वाहन की बिक्री 3,34,247 वाहन रही, जबकि दोपहिया वाहनों की बिक्री संख्या 21,24,235 वाहन रही.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जून 14, 2023

हाइलाइट्स

    सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने मई 2023 के महीने के लिए बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं, जहां यात्री वाहनों दोपहिया और तिपहिया वाहनों ने महीने के लिए दोहरे अंकों में वृद्धि दर्ज की है। महीने में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 3,34,247 वाहन रही, जबकि दोपहिया वाहनों की बिक्री 14,71,550 वाहन रही.

     

    यह भी पढ़ें: मई 2023 में कुल वाहनों की बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी: ऑटो संघ

     

    सियाम के प्रेसिडेंट विनोद अग्रवाल ने मई 2023 के बिक्री आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए कहा, "मई 2022 की तुलना में मई 2023 में यात्री वाहनों, दोपहिया और तिपहिया वाहनों जैसे सभी खंडों में दोहरे अंकों में वृद्धि दर्ज की गई है. हम इस प्रवृत्ति को प्रचलित आर्थिक वातावरण द्वारा समर्थित जारी रखने की उम्मीद करते हैं.भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग वर्तमान में इलेक्ट्रिक, जैव-ईंधन और गैसीय ईंधन से चलने वाले वाहनों से लेकर उपभोक्ताओं को पेश की जाने वाली नई पावरट्रेन तकनीकों के साथ संक्रमण के दौर में है, जिन्हें सरकार की ठोस नीतियों के माध्यम से सक्षम बनाया जा रहा है."


    SIAM के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, "दोपहिया वाहनों ने भी मई 2023 में पिछले साल की तुलना में 17.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, लेकिन यह अभी भी 2016-17 के स्तर से कम है. मई 2023 में तिपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री बढ़ी मई 2022 की तुलना में 70.4 प्रतिशत कम, हालांकि कम आधार पर लेकिन अभी भी 2018-19 के स्तर से कम है."

    carandbike Awards 2023 Compact Car Of The Year Maruti Suzuki Baleno

    यात्री वाहनों की बिक्री में मारुति सुजुकी का दबदबा कायम है


    यात्री वाहन सेग्मेंट में मारुति सुजुकी अभी भी बिक्री में बाजार पर हावी है, मई 2022 में 1,24,474 की तुलना में मारुति सुजुकी ने 1,43,708 वाहन बेचे, जबकि ह्यू्न्दे ने 48,601 वाहनों के साथ मई 2022 में 42,293 वाहनों से ज्यादा बिक्री की है. इस बीच दोपहिया सेग्मेंट में हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने की तरह ही नेतृत्व किया, पिछले वर्ष की 4,66,466 वाहनों की तुलना में 5,08,309 वाहन की बिक्री हुई. महीने के लिए 3,11,144 वाहनों के साथ होंडा 2 व्हीलर्स इंडिया बारीकी से पीछे है. टीवीएस मोटर कंपनी ने मई 2022 में 1,91,482 वाहनों की तुलना में महीने के लिए 2,52,690 वाहनों की बिक्री दर्ज की.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on June 14, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल