सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री-बुकिंग Rs. 1,947 टोकन राशि के साथ होगी शुरू
हाइलाइट्स
बेंगलुरु आधारित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप सिंपल ऐनर्जी ने अपनी सबसे महंगी इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन के लिए प्री-बुकिंग की घोषणा कर दी है. नई इलेक्ट्रिक स्कूटर 15 अगस्त 2021 को भारत में लॉन्च की जाएगी और इसी दिन शाम 5 बजे से इसकी बुकिंग 1,947 रुपए टोकन राशि के साथ शुरू की जाएगी. सिंपल वन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिए ऑनलाइन बुक किया जा सकता है और देशभर में कंपनी ई-स्कूटर की बुकिंग शुरू करेगी.
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को छोटा बैटरी पैक मिलेगा जिसे चार्जिंग के लिए घर या दफ्तर ले जाया जा सकता है. 4.8 किलोवाट की ये लीथियम-आयन बैटरी एक चार्ज में ईको मोड पर 240 किमी तक रेन्ज देगी. स्कूटर को टचस्क्रीन इस्ट्रुमेंट कंसोल, ऑनबोर्ड नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलेगी. इसकी बाकी जानकारी 15 अगस्त को मिलने वाली है. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि वह लॉन्च वाले दिन से ही इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग लेना शुरू करेगी. सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, गोआ, उत्तर प्रदेश, गुजरात और पंजाब में लॉन्च करेगी.
ये भी पढ़ें : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर 15 अगस्त को लॉन्च होगी, जानें 1 चार्ज में कितना चलेगी
सिंपल ऐनर्जी अपना उत्पादन प्लांट तमिलनाडु स्थित होसूर में बनाने वाली है. कंपनी इसी साल नए उत्पादन प्लांट में ईवी का निर्माण शुरू करने का प्लान बना रही है. यह प्लांट 2 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में फैला होगा और यहां सालाना 1 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की क्षमता होगी. कंपनी भारत में अपने पांस पसारने के काम में अगले 2 साल तक रु 350 करोड़ का निवेश करेगी. 1 मिलियन यानी 10 लाख ईवी उत्पादन का आंकड़ा पहले पड़ाव के लिए निर्धारित किया गया है, आने वाले कुछ सालों में कंपनी इस संख्या को आगे लेकर जाएगी. प्लांट के शुरू होते ही करीब 1,000 लोगों को यहां रोजगार मिलेगा.