नई पीढ़ी की ह्यून्दे वर्ना की कंपनी ने दिखाई झलक, बुकिंग भी खोली
हाइलाइट्स
ह्यून्दे मोटर इंडिया ने भारत के बाजार के लिए नई पीढ़ी की वर्ना का टीज़र जारी किया, जिसकी बुकिंग ₹25,000 में खोली गई हैं. इन सबके बीच सबसे बड़ी बात यह है कि भारत नई पीढ़ी की वर्ना पाने वाला पहला बाजार होगा. कंपनी नई वर्ना को दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च करेगी. पहला एक नया 1.5-लीटर टर्बो जीडीआई इंजन है जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा.
इसके अलावा इसमें ह्यून्दे 1.5-लीटर MPi पेट्रोल मोटर भी पेश करेगा, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (IVT) विकल्प होगा. नए इंजनों को आरडीई के नियमों अनुरूप तैयार किया जाएगा और इंजन भी ई2ओ के लिए तैयार होंगे. इसका मतलब है, कि नई पीढ़ी की वर्ना पर कोई डीजल इंजन पेश नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 2023 ह्यून्दे वर्ना की डीलर्स ने शुरू की बुकिंग, जल्द हो सकती है लॉन्च
नई-पीढ़ी की वर्ना के साथ, ह्यून्दे सीधे फोक्सवैगन वर्टुस और स्कोडा स्लाविया के 1.5-लीटर वैरिएंट को टक्कर देगी. ये दोनों मॉडल 1.0-लीटर TSI इंजन भी पेश करते हैं, लेकिन ह्यून्दे वर्ना में वो देखने को नहीं मिलता है.
टीजर तस्वीरों को देखकर साफ पता चलता है कि वर्ना को बिल्कुल नई डिजाइन भाषा मिलने वाली है, जो आगे से स्पोर्टी होगी. इसका अगल हिस्सा चिकना दिखता है और पीछे की तरफ नॉचबैक स्टाइल डिज़ाइन का संकेत है. अगले हिस्से को मौजूदा टूसॉन की तरह ही एक नई ग्रिल डिज़ाइन मिलती है. लाइटिंग सिग्नेचर बिल्कुल नया होगा, जिसमें एक एलईडी स्ट्रिप सामने की हेडलाइट्स और पीछे की टेललाइट्स को जोड़ेगी. पूरी डिजाइन के पैने और भविष्यवादी होने की उम्मीद है.
ह्यून्दे नई वर्ना को चार वैरिएंट- EX, S, SX और SX(O) में पेश करेगी. वर्ना में सात सिंगल-टोन और दो डुअल-टोन रंग विकल्प होंगे, जिसमें तीन नए सिंगल-टोन रंग- एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और टेल्यूरियन ब्राउन शामिल किये गए हैं.
हालांकि वर्ना की लॉन्च को लेकर अभी किसी तरह की औपचारिक समय सीमा नहीं बताई गई है, हम उम्मीद करते हैं कि ह्यून्दे अगले कुछ हफ्तों में कीमतों की घोषणा करेगी. नई वर्ना का मुकाबला होंडा सिटी, फोक्सवगैन वर्टुस और स्कोडा स्लाविया के साथ मारुति सुजुकी से होगा.
Last Updated on February 14, 2023