carandbike logo

स्कोडा ने भारत में रैपिड ऑटोमैटिक की बुकिंग शुरु की

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Skoda Begins Pre-Bookings For The Rapid Automatic
जल्द लॉन्च होने वाली कॉम्पैक्ट सेडान को देश के सभी स्कोडा ऑटो डीलरशिप पर या ऑनलाइन रु 25,000 चुकाकर प्री-बुक किया जा सकता है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 27, 2020

हाइलाइट्स

    स्कोडा ऑटो इंडिया ने रैपिड कॉम्पैक्ट सेडान के ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. कार को देश में स्कोडा ऑटो इंडिया के सभी डीलरशिप पर रु 25,000 चुकाकर प्री-बुक किया जा सकता है. ग्राहक चाहें तो यह काम ऑनलाइन भी कर सकते हैं. कंपनी ने यह भी कहा है कि कॉम्पैक्ट सेडान की डिलीवरी 18 सितंबर, 2020 से शुरू होगी. स्कोडा रैपिड पर 6 स्पीड का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन होगा और कंपनी की मानें तो कार एक लीटर पेट्रोल में 16.24 किमी तक चल जाएगी.

    na7tpv9s

    पुराने 1.6 लीटर इंजन की तुलना में नई रैपिड ऑटोमौटिक की ताकत में 5% और टॉर्क में 14% की बढ़त हुई है.  

    पहले की तरह ही रैपिड 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन पर चलेगी. स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक ज़ैक हौलिस ने कहा, "नई रैपिड कॉम्पैक्ट सेडान ब्रांड की बढ़िया डिज़ाइन, बेजोड़ प्रदर्शन, पैसा वसूल अनुभव और ऊच्च सुरक्षा की पेशकश करेगी. कई चीज़ें इसे सैगमेंट की बेहतरीन कार बना देंगी.” कार के मैनुअल वेरिएंट की कीमतें रू 7.49 लाख (एक्स-शोरूम) से टॉप मॉडल के लिए 11.79 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. वहां भी 6-स्पीड का गियरबॉक्स ही लगाया गया है.

    यह भी पढ़ें: 2020 स्कोडा रैपिड रिव्यू: नया दमदार 1.0-लीटर टीएसआई इंजन

    def4ches

    कार का मैनुअल वेरिएंट कंपनी पहले ही बाज़ार में उतार चुकी है

    नया तीन सिलेंडर 1.0 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन 5000 से 5500 आरपीएम पर 110 पीएस की ताकत और 1750 से 4000 आरपीएम पर 175 एनएम पीक टार्क बनाता है. स्कोड़ा के मुताबिक पुराने 1.6 लीटर MPI इंजन के साथ तुलना की जाए तो नई स्कोडा रैपिड ऑटोमौटिक की ताकत में 5% की वृद्धि और टॉर्क में 14% की बढ़त हुई है. ​​पिछले इंजन के मुकाबले माइलेज भी 9% बेहतर हो गया है. कंपनी की मानें तो नई रैपिड ऑटोमौटिक रिफाइंमेंट, माइलेज और पर्फोर्मेंस का एक बढ़िया मेल है. 

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल