carandbike logo

स्कोडा इंडिया ने अपने नेटवर्क को 250 टचप्वाइंट के आँकड़े तक बढ़ाया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Skoda India Expands Its Network To 250 Touchpoints; Aims To Touch 350 By End Of 2024
गुलबर्गा, कर्नाटक में एक बिक्री आउटलेट के उद्घाटन के साथ कंपनी ने यह आँकड़ा छुआ है. स्कोडा ऑटो इंडिया का लक्ष्य अब 2024 के अंत तक 350 ग्राहक टचप्वाइंट तक पहुंचने का है.
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 18, 2023

हाइलाइट्स

    स्कोडा ऑटो इंडिया ने देश भर में अपने नेटवर्क को 250 टचप्वाइंट तक पहुंचा दिया है. कंपनी का सबसे नया टचप्वाइंट गुलबर्गा, कर्नाटक में एक बिक्री आउटलेट था. नेटवर्क विस्तार कंपनी के इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के हिसाब से है, जिसमें ग्राहक पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता की बात कही गई है. स्कोडा का कहना है कि उसकी कारों - कुशक और स्लाविया ने इस वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

    Skoda Kushaq Onyx 5

    कंपनी की भारत में दो सस्ती कारें हैं कुशक और स्लाविया.

     

    दिसंबर 2020 में, स्कोडा ऑटो इंडिया का कुल नेटवर्क 120 टचप्वाइंट था, जो बाद में दिसंबर 2021 में बढ़कर 175 आउटलेट, जून 2022 तक 205 आउटलेट और दिसंबर 2022 तक 225 से अधिक टचप्वाइंट हो गया. अब जब कंपनी 250 टचप्वाइंट तक पहुंच गई है, तो इसका लक्ष्य है 2024 के अंत तक 350 ग्राहक टचप्वाइंट खोलना.

    यह भी पढ़ें: स्कोडा स्लाविया मैट एडिशन की पहली झलक: देखें तस्वीरों में

    स्कोडा का कहना है कि वह ग्राहकों के खरीदारी अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इमर्सिव तकनीकों के साथ पूरी तरह से डिजिटल शोरूम पेश कर रहा है. कंपनी पहले से ही 4 साल/100,000 किमी, जो भी पहले हो, वारंटी और 8 साल या 150,000 किमी तक के मेंटेनेंस और वारंटी पैकेज की पेशकश करती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल