स्कोडा ने कुशक के दो नए वेरिएंट्स किये लॉन्च, कीमतें Rs. 9.99 लाख से शुरू
हाइलाइट्स
नए कुशाक मोंटे कार्लो के लॉन्च से पहले, स्कोडा ने कुशाक लाइन-अप में दो नए वेरिएंट पेश किए हैं. दो नए वेरिएंट में पहला नया एम्बिशन क्लासिक वेरिएंट है जो स्टैंडर्ड एम्बिशन ट्रिम के नीचे आता है. मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ 1.0 टीएसआई इंजन के साथ उपलब्ध, यह एम्बिशन से ₹30,000 से ₹50,000 कम के बीच स्थित है और इसमें कुछ कॉस्मेटिक और फीचर अंतर हैं. डीलरों के अनुसार दूसरे नए संस्करण को कुशाक एक्टिव पीस कहा जाता है और यह नियमित कुशाक एक्टिव ट्रिम के नीचे स्थित है.
यह भी पढ़ें: स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो संस्करण 9 मई को भारत में होगा लॉन्च
एम्बिशन क्लासिक में 16 इंच के अलॉय व्हील, फंक्शनल रूफ रेल्स, रियर स्पॉयलर, ग्रिल के लिए क्रोम सराउंड, फ्रंट बंपर पर क्रोम हाइलाइट्स, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर, डैशबोर्ड पर हनीकॉम्ब डेकोर, डोर हैंडल के अंदर क्रोम, एलईडी जैसे फीचर्स मिलते हैं. अंदर की तरफ, इसमें नई साबर अपहोल्स्ट्री के साथ-साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और MySkoda कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स नहीं हैं. नई एम्बिशन क्लासिक की कीमत मैनुअल के लिए ₹12.69 लाख और ऑटोमेटिक के लिए ₹14.09 लाख है.
डीलरों के अनुसार, नई कुशाक एक्टिव पीस केवल 1.0 टीएसआई इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स में उपलब्ध है. इसकी कीमत ₹ 9.99 लाख तय की गई है, जो स्टैंडर्ड एक्टिव मॉडल की तुलना में लगभग 1.20 लाख कम है और इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्पीकर नहीं हैं. बाकी के फीचर्स रेगुलर एक्टिव वैरिएंट के समान ही हैं.
इन दो नए वेरिएंट के जुड़ने से कुशाक की कुल वेरिएंट की संख्या अब 5 हो गई है - एक्टिव पीस, एक्टिव, एम्बिशन क्लासिक, एम्बिशन और स्टाइल - फुल-लोडेड स्टाइल के साथ 1.5-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल के साथ भी उपलब्ध है.
Last Updated on May 2, 2022