carandbike logo

स्कोडा कुशक मोंटे कार्लो मई में भारत में होगी लॉन्च

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Skoda Kushaq Monte Carlo India Launch In May
मोंटे कार्लो स्कोडा कुशक का सबसे महंगे वेरिएंट होगा और इसमें फीचर्स की भरमार होगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 29, 2022

हाइलाइट्स

    स्कोडा ऑटो इंडिया कुशक एसयूवी का मोंटे कार्लो एडिशन मई 2022 में लॉन्च करने के लिए तैयार है. मोंटे कार्लो स्कोडा कुशक का सबसे महंगा वेरिएंट होगा और इसमें फीचर्स की भरमार होगी. स्कोडा कुशक फिल्हाल मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनो गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आती है और इसकी कीमतें ₹ 10.99 लाख से ₹ ​​18.19 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) के बीच हैं.

    c97etbp8

    कैबिन को लाल हाइलाइट्स के साथ एक काला और लाल अपहोल्स्ट्री पैकेज मिलता है

    स्कोडा कुशक मोंटे कार्लो एडिशन, स्कोडा रैपिड मोंटे कार्लो की तरह, एक स्पेशन एडिशन मॉडल है जो स्कोडा की मोटरस्पोर्ट विरासत को याग करता है. इसको मोंटे कार्लो थीम के साथ विशेष रंग भी मिलता. बाहरी बदलावों में विभिन्न स्थानों पर क्रोम के बजाय काले रंग का इस्तेमाल   शामिल होगा वहीं फ्रंट फेंडर पर मोंटे कार्लो बैज भी होगा.

    कैबिन को लाल हाइलाइट्स के साथ एक काला और लाल अपहोल्स्ट्री पैकेज मिलता है, जो न केवल प्रीमियम अपील को बढ़ाएगा बल्कि कार को एक स्पोर्ट एहसास भी देगा. साथ ही हेडरेस्ट पर भी मोंटे कार्लो बैजिंग होगी. 8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा कार में वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, मायस्कोडा कनेक्ट ऐप और क्रूज़ कंट्रोल जैसे कुछ फीचर्स मिलेंगे.

    यह भी पढ़ें: स्कोडा स्लाविया 1.5 लीटर पेट्रोल हुई लॉन्च, कीमत ₹ 16.19 लाख से शुरू

    स्कोडा कुशक मोंटे कार्लो दो पेट्रोल इंजनों के साथ आएगा, 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टीएसआई और एक 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टीएसआई. जबकि पहला 113 bhp और 175 Nm का पीक टॉर्क बनाता है, दूसरा 148 bhp और 250 Nm पीक टॉर्क देता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 1.0-लीटर टीएसआई पर 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स शामिल है, जबकि 1.5-लीटर टीएसआई को 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल