carandbike logo

स्कोडा रैपिड राइडर प्लस वेरिएंट भारत में किया गया लॉन्च, कीमत Rs. 7.99 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Skoda Rapid Rider Plus Variant Launched Priced Under 8 Lakh Rupees
स्कोडा ने रैपिड कॉम्पैक्ट सेडान का नया राइडर प्लस वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसकी भारत में इंट्रोडक्टरी कीमत रु 7.99 लाख रखी गई है. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 15, 2020

हाइलाइट्स

    स्कोडा इंडिया ने रैपिड कॉम्पैक्ट सेडान का नया राइडर प्लस वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसकी भारत में इंट्रोडक्टरी कीमत रु 7.99 लाख रखी गई है. राइडर प्लस को चार रंगों - कैंडी व्हाइट, कार्बन स्टील, ब्रिलिएंट सिल्वर और टॉफी ब्राउन में पेश किया गया है. रैपिड राइडर प्लस की जगह सेडान के बेस मॉडल राइडर से ऊपर की होगी जिसकी कीमत 7.49 लाख रुपए है और कीमत में इज़ाफे के हिसाब से राइडर प्लस में अलग से कुछ फीचर्स दिए गए हैं. स्कोडा ने रैपिड राइडर प्लस को उसी दिन लॉन्च किया है जब होंडा ने भारत में नई जनरेशन सिटी लॉन्च की है. राइडर प्लस एडिशन के साथ आकर्षक ब्लैक और सिल्वर डिज़ाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं और इसे बेस मॉडल से अलग दिखाने के लिए भी काफी काम किया गया है.

    lilaljngकीमत में इज़ाफे के हिसाब से राइडर प्लस में अलग से कुछ फीचर्स दिए गए हैं

    स्कोडा इंडिया ने राइडर प्लस के केबिन में नया डुअल-टोन इबोनी सैंड इंटीरियर दिया है जो आईवरी स्लेट अपहोल्स्ट्री के साथ आया है. रैपिड राइडर प्लस में नए 6.5-इंच कलर टचस्क्रीन सेंट्रल इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी है, इसके अलावा यूएसबी/ऑक्स-इन/ब्लूटूथ कनेक्टिविटी विकल्प भी उपलब्ध कराए गए हैं. इसके ज़रिए आप कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम से अपने मोबाइल को कनेक्ट कर सकते हैं. यूज़र एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और मिरर लिंक कनेक्टिविटी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

    ये भी पढ़ें : लॉन्च हुई नई जनरेशन होंडा सिटी, कीमत रु 10.89 लाख से शुरू

    g6qamsr8कार पहले जैसे 1-लीटर टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में पेश की गई है

    स्कोडा रैपिड के राइडर प्लस वेरिएंट में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है और ये कार पहले जैसे 1-लीटर टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में पेश की गई है जो 109 बीएचपी पावर और 175 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. रैपिड राइडर प्लस वेरिएंट के साथ पार्कट्रॉनिक रियर पार्किंग सेंसर्स, एंटी-ग्लेयर इंटीरियर रियर व्यू मिरर, टाइमर के साथ पिछली विंडस्क्रीन का डिफॉगर, अगली सीट्स के लिए हाईट अडजस्टेबल थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, रफ रोड पैकेज, टकराव की स्थिति में इंधन सप्लाई बंद होना और इंजन इमोबलाइज़र के साथ फ्लोटिंग कोड सिस्टम जैसे कई और फीचर्स दिए गए हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल