स्कोडा रैपिड बनी 2021 की पहली तिमाही में कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार
हाइलाइट्स
2021 की पहली तिमाही में स्कोडा रैपिड कंपनी की भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार बनी है. हमने आपको पहले भी यह जानकारी दी थी कि स्कोडा ने 2021 के पहले तीन महीनों में 3,200 वाहन बेच लिए हैं जो पिछले साल इसी तिमाही की तुलना में 14 प्रतिशत ज़्यादा है. स्कोडा ऑटो इंडिया ने कार एंड बाइक को बताया कि भारत में कंपनी की सफलता के पीछे रैपिड का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है. अब दमदार और किफायती टीएसआई इंजन के साथ रैपिड इस सेगमेंट में और भी पसंद की जा रही है और मुकाबले की डीज़ल सेडान की तुलना में बेहतर विकल्प भी बन गई है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल लॉन्च की गई नई स्कोडा रैपिड को कंपनी ने सिर्फ पेट्रोल इंजन में लॉन्च किया है और तब से ही स्कोडा ऑटो इंडिया ने बाज़ार से सेडान के डीज़ल वेरिएंट को हटा लिया है. रैपिड की बिक्री शुरुआती दौर से ही बेहतर रही है क्योंकि देश की सबसे सस्ती सेडान में यह भी आती है. कंपनी ने रैपिड का राइडर वेरिएंट भी बाज़ार में उतारा है जो समान्य फीचर्स के साथ आता है ताकि सेडान की कीमत को और भी कम रखा जा सके और इसके प्रदर्शन और सुरक्षा में भी कोई समझौता ना करना पड़े.
ये भी पढ़ें : स्कोडा कुशक जून 2021 में हो सकती है लॉन्च, जुलाई से शुरू की जाएगी डिलेवरी
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर, ज़ैक हॉलिस ने कार एंड बाइक को बताया कि, आने वाले समय में कंपनी का नज़रिया आशावादी रहेगा. उन्होंने कहा कि, “पहली तिमाही के आंकड़ों ने हमारे व्यापार को हाशिये से निकालकर लंबी दूरी तय करने वाले नज़रिए के लिए आशावादी बना दिया है. हालांकि इस समय कोविड-19 महामारी का प्रकोप अपने चरम पर है और देश में आने वाले समय में परिस्थिति को देखते हुए कंपनी आगे की नीति निर्धारित करेगी. इसके अलावा हम सभी लोगों से निवेदन करते हैं कि सरकार द्वारा बताए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें और महामारी से लड़ने के लिए सब एक दूसरे का साथ दें.”