carandbike logo

महिंद्रा और ह्यून्दे ने ग्राहकों के लिए विशेष सर्विस कैंप लगाए

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Special Service Camps Announced By Mahindra And Hyundai For Its Customers In December
दिसंबर के महीने में दोनो कंपनियों ने अपने ग्राहकों के लिए रोमांचक लाभ और ऑफर के साथ सर्विस कैंप्स की घोषणा की है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 14, 2020

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने ग्राहकों के लिए बीएस 6 वाहनों की पूरी रेंज पर देश भर में सर्दी के मौसम के लिए एक विशेष सर्विस कैंप लगाने की घोषणा की है. दूसरी ओर, ह्यून्दे इंडिया ने भी अपने ग्राहकों के लिए इसी तरह की सर्विस 'ह्यून्दे स्मार्ट केयर क्लिनिक' नाम से शुरू की है. महिंद्रा के विंटर कैंप का आयोजन 14 दिसंबर से 19 दिसंबर तक पूरे देश में 500 से अधिक वर्कशॉप में किया जाएगा. वहीं दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता 14 दिसंबर से 23 दिसंबर, 2020 के बीच इस पहल का पूरे देश में आयोजन करेगा.

    guobvp8c

    महिंद्रा के विंटर कैंप का आयोजन 14 दिसंबर से 19 दिसंबर तक होगा.

    महिंद्रा का 6-दिवसीय सर्विस शिविर यह सुनिश्चित करने के लिए लगेगा कारें सर्दियों के मौसम के दौरान ठीक रहें. ठंड का मौसम ऑन-रोड ट्रैक्शन और इंजन शुरु करने जैसी ड्राइविंग चुनौतियां लाता है. ब्रेक, बैटरी, टायर, और लाइट जैसे कार के पार्ट्स के चेक-अप से मालिकों को सर्दियों में अपने वाहन चलाते समय किसी भी परेशानी से बचने में मदद मिलती है. इस कैंप के दौरान दिए जाने वाले लाभों में निशुल्क 75 अंक वाहन चेक-अप, पुर्जों पर 5 प्रतिशत की छूट और लेबर लागत पर 10 प्रतिशत की छूट शामिल है.

    यह भी पढ़ें: नई जनरेशन ह्यून्दे i20 को मिली 30,000 बुकिंग, 40 दिन में पार किया आंकड़ा

    9avqs86s

    ह्यून्दे का कैंप 14 दिसंबर से 23 दिसंबर तक देश भर में लगाया जाएगा.

    ह्यून्दे के ग्राहक देश भर में 1,288 कैंप पर सर्विस का लाभ उठा सकते हैं. इसमें भाग्यशाली 200 ग्राहकों के लिए एक साल की विस्तारित वारंटी, मुफ्त अमेज़ॅन वाउचर और चुनिंदा 1000 ग्राहकों के लिए रु 2,000 के मूल्य के ईंधन कार्ड के साथ मुफ्त टॉप वॉश शामिल हैं. इसके अलावा पार्ट्स पर 10 प्रतिशत की छूट, लेबर पर 20 प्रतिशत तक छूट और नई कारों की ख़रीद पर रु 70,000 तक की आकर्षक छूट भी दी जा रही है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल