carandbike logo

2017 मारुति सुजुकी स्विफ्ट के इंटीरियर की तस्वीरें लीक, पेरिस मोटर शो में होगी पेश

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Spied: Next-Gen Suzuki Swift's Cabin Revealed
मशहूर हैचबैक मारुति सुजुकी स्विफ्ट के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल पर कंपनी काफी तेज़ी से काम कर रही है। 2017 मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कुछ नई तस्वीरें एक बार फिर सामने आई हैं।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 29, 2016

हाइलाइट्स

  • 2017 सुज़ुकी स्विफ्ट के इंटीरियर में काफी बदलाव किया गया है।
  • 2017 स्विफ्ट में में डिजाइन के अलावा कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।
  • कार को 2016 पेरिस मोटर शो में पेश किया जाएगा।
मशहूर हैचबैक मारुति सुजुकी स्विफ्ट के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल पर कंपनी काफी तेज़ी से काम कर रही है। कुछ दिनों पहले ही हमने आपको नेक्स्ट-जेनेरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट की स्पाई तस्वीरें दिखाई थीं। अब इस कार के इंटीरियर की कुछ स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में 2017 सुजुकी स्विफ्ट की केबिन को साफतौर पर देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में गाड़ी का स्टीयरिंग व्हील और डैशबोर्ड नज़र आ रहा है। 2017 मारुति सुजुकी स्विफ्ट को पेरिस मोटर शो में पेश किया जाएगा।
 
next gen suzuki swift cabin 827x510

कंपनी ने नेक्स्ट-जेनेरेशन स्विफ्ट के डैशबोर्ड को बिल्कुल नया लुक दिया है और उसे पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है। कार में मल्टी-फंक्शनल फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील लगाया गया है। इसके अलावा नया पार्ट-डिजिटल-पार्ट-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेंटर एलसीडी कलर डिस्प्ले के साथ टेकोमीटर और स्पीडोमीटर जैसे स्मार्ट फीचर भी दिए गए हैं। मौजूदा मॉडल में लगे हॉरिजॉन्टल एसी वेंट को सर्किल शेप का बनाया गया है। कार में नया ऑडियो सिस्टम लगाया गया है जैसा हमें बलेनो में भी देखने को मिलता है। इस ऑडियो सिस्टम के साथ ब्लूटूथ, ऑक्स-इन, यूएसबी कनेक्टिविटी, रेडियो, सीडी, एमपी3 प्लेयर की भी सुविधा है।


 
2017 maruti suzuki swift side view 827x510

कार के एक्सटीरियर पर नज़र डालें तो नई स्विफ्ट में नया हेडलैंप और इंटिग्रेटेड टर्न सिग्नल को देखा जा सकता है। इसके अलावा कार में स्पोर्टी बंपर, स्लिम सेंट्रल एयर डैम, बड़ा एयर इनटेक और राउंड फॉग लैंप भी नज़र आ रहे हैं।

कार का साइड प्रोफाइल थोड़ा बहुत मौजूदा मॉडल से मेल खाता है लेकिन, इसमें भी कुछ बदलाव किए गए हैं। कार में बोल्ड कैरेक्टर लाइन दिए गए हैं और नया इंटिग्रेटेड टर्न लाइट ओरआरवीएम के साथ लगाया गया है। इसके अलावा कार में नया स्पोर्टी एलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक, नया टेललैंप, रियर विंडस्क्रीन वाइपर और बड़ा नंबर प्लेट लगाया गया है।
 
2017 maruti suzuki swift rear 827x510

नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल की लंबाई मौजूदा मॉडल से 50mm ज्यादा होगी जिसकी वजह से केबिन स्पेस भी बढ़ेगा। कार को सुजुकी के नए ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसपर बलेनो और इग्निस को भी तैयार किया गया है। ये कार तीन इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में आएगी जिसमें एक 1-लीटर, 3-सिलिंडर बूस्टरजेट इंजन, एक अपडेटेड 1.2-लीटर, के-सीरीज़ इंजन और एक 140 बीएचपी, 1.4-लीटर बूस्टरजेट, 4-सिलिंडर इंजन शामिल है।

फोटो साभार: Auto Evolution and Motor1
Calendar-icon

Last Updated on July 29, 2016


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल