carandbike logo

सुज़ुकी जिम्नी ऑफ-रोडर SUV बिना स्टिकर्स टेस्टिंग के दौरान भारत में आई नज़र

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Suzuki Jimny SUV Spotted Again Sans Camouflage
कुछ समय पहले और हाल में मारुति सुज़ुकी इंडिया के मानेसर प्लांट के नज़दीक जिम्नी सिएरा को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जो कैमरे की नज़र में आ गई है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 21, 2020

हाइलाइट्स

    मारुति सुज़ुकी ने इस साल की शुरुआत में भारतीय ग्राहकों की प्रतिक्रिया लेने के लिए ऑटो एक्सपो 2020 में सुज़ुकी जिम्नी को शोकेस किया था. इसके बाद से ही भारतीय बाज़ार में इस ऑफ-रोडर SUV के लॉन्च को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कुछ समय पहले और हाल में मारुति सुज़ुकी इंडिया के मानेसर प्लांट के नज़दीक जिम्नी सिएरा को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जो कैमरे की नज़र में आ गई है. इस बार जिम्नी ऑफ-रोडर SUV को गुरुग्राम के नज़दीक टेस्टिंग के वक्त देखा गया है और यह बिना किसी स्टिकर के दिखाई दी है.

    ic92ej5oइस बार जिम्नी ऑफ-रोडर SUV को गुरुग्राम के नज़दीक टेस्टिंग के वक्त देखा गया है

    पिछली बार की तरह इस बार भी SUV का तीन दरवाज़ों वाला मॉडल देखने को मिला है और बहुत जल्द इसका लॉन्च नज़र आ रहा है. लेकिन अब भी यह साफ नहीं है कि कंपनी भारतीय बाज़ार में इस कार को लॉन्च करेगी या नहीं. जापान में बेची जाने वाली छोटे व्हीलबेस वाली केई कार के मुकाबले हमारे बाज़ार में मारुति सुज़ुकी जिम्नी का जो मॉडल शोकेस किया गया है वो लंबे व्हीलबेस वाली सुज़ुकी जिम्नी सिएरा है जिसे यूरोप में बेचा जाता है. 2019 में वर्ल्ड अर्बन कार ऑफ दी इयर का अवॉर्ड जीत चुकी जिम्नी को भारत में जिप्सी नाम से लॉन्च किया जा सकता है जिसकी भारत के शहरी और ग्रामण इलाकों में पहले बहुत डिमांड थी.

    jnd42pc8भारतीय बाज़ार में इस ऑफ-रोडर SUV के लॉन्च को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं

    नई मारुति सुज़ुकी जिम्नी/जिप्सी भारत में कंपनी की नैक्सा रिटेल चेन द्वारा बेची जाएगी और बाज़ार में इसे प्रिमियम कैटिगिरी में पेश किया जाएगा. इससे SUV को विटारा ब्रेज़ा से अलग रखने में आसानी होगी जिसे मारुति सुज़ुकी अरीना रिटेल चैनल से बेचा जा रहा है. कंपनी SUV के अधिकतर पुर्ज़े घरेलू रखेगी जिससे मुकाबले के हिसाब से इसकी कीमत कम रखी जा सके, हालांकि इसकी कीमत विटारा ब्रेज़ा से ज़्यादा होगी, लेकिन एक्सएल6 के मुकाबले ये कार सस्ती होगी जो इसके वेरिएंट पर निर्भर करेगा. नई मारुति जिम्नी/जिप्सी के साथ समान 1.5-लीटर के15बी पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो सिआज़, अर्टिगा और एक्सएल6 में उपलब्ध कराया गया है.

    ये भी पढ़ें : मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट बनी हुई है भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार - JATO

    मारुति सुज़ुकी की ये SUV सामान्य तौर पर 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है. इसके अलावा कार के साथ 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स कार के टॉप वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया जाएगा. SUV के इंजन में दिया जाने वाला ये ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वही है जो मारुति सुज़ुकी सिआज़ में फिट किया गया है. कंपनी नई जिम्नी/जिप्सी को भारत में एसएचवीएस या माइल्ड हाईब्रिड सिस्टम के साथ सामान्य तौर पर लॉन्च कर सकती है लेकिन इसकी पुष्टि अबतक नहीं हो सकी है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल