carandbike logo

2020 तक भारत तीसरा सबसे बड़ा कार बाजार होगा: सुजुकी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Suzuki Motor expects India to become third-biggest car market by 2020
सुजुकी मोटर कारपोरेशन का मानना है कि 2020 तक भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार बाजार होगा. कंपनी ने कहा है कि वह भारतीय बाजार की वृद्धि में बड़ी भूमिका निभाने को प्रतिबद्ध है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 12, 2017

हाइलाइट्स

  • 2020 तक भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार बाजार होगा.
  • कार बाजार में मारुति सुजुकी इंडिया की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है.
  • कंपनी की योजना 2020 तक कुल उत्पादन 20 लाख इकाई तक पहुंचाने की है.
सुजुकी मोटर कारपोरेशन का मानना है कि 2020 तक भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार बाजार होगा. कंपनी ने कहा है कि वह भारतीय बाजार की वृद्धि में बड़ी भूमिका निभाने को प्रतिबद्ध है.

भारत के यात्री कार बाजार में कंपनी की भारतीय इकाई मारुति सुजुकी इंडिया की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है. कंपनी ने 2020 तक अपना कुल उत्पादन 20 लाख इकाई तक पहुंचाने की योजना के तहत गुजरात के अपने संयंत्र का परिचालन पहले ही शुरू कर दिया है.

सुजुकी मोटर कारपोरेशन के कार्यकारी महाप्रबंधक और प्रबंधकीय अधिकारी (वैश्विक आटोमोटिव परिचालन) किन्जी साइतो ने जिनेवा मोटर शो के दौरान कहा कि भारत के 2020 तक दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार बाजार बनने की उम्मीद है. हम इस वृद्धि में अपने बड़ा योगदान देंगे.

कंपनी अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए जहां उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान दे रही है वहीं वह कई नए उत्पाद भी उतारने की तैयारी कर रही है. साइतो ने कहा कि हमने पिछले महीने भारत के अपने नए संयंत्र में उत्पादन शुरू कर दिया है. हम अपनी कुल उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 20 लाख इकाई करेंगे.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल