सुज़ुकी मोटर के गुजरात प्लांट ने पार किया 10 लाख कारों के उत्पादन का आंकड़ा
हाइलाइट्स
सुज़ुकी मोटर कॉर्पोरेशन की सब्सिडियरी सुज़ुकी मोटर गुजरात ने ऐलान किया है कि कंपनी के इस प्लांट ने 10 लाख वाहन उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी ने 21 अक्टूबर 2020 को 10 लाख वाहन बनाने का मील का पत्थर कायम किया है और फरवरी 2017 में काम शुरू करने के बाद महज़ तीन साल और 9 महीने के भीतर इस फैक्ट्री से इनते वाहनों का उत्पादन किया गया है. सुज़ुकी का गुजरात प्लांट वैश्विक रूप से पहला प्लांट बन गया है जिसने इस रफ्तार में 10 लाख वाहन बनाने का आंकड़ा छुआ है. सुज़ुकी गुजरात फैसिलिटी हंसलपुर में स्थित है और निर्माता कंपनी के घरेलू और निर्यात की पूर्ती करती है.
इस प्लांट में सबसे पहले मारुति सुज़ुकी बलेनो का उत्पादन शुरू किया गया था, जिसके बाद यहां नई जनरेशन मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट हैचबैक बनाई जाने लगी जिसका उत्पादन जनवरी 2018 से शुरू किया गया. कंपनी ने यहां दूसरी उत्पादन यूनिट जनवरी 2019 में स्थापित की, वहीं भारत और विदेशी बाज़ार के लिए उत्पादन को बढ़ाने के लिए यहीं कार के इंजन का उत्पादन भी शुरू किया गया. सुज़ुकी और टोयोटा की साझेदारी में मारुति सुज़ुकी बलेनो का उत्पादन भी यहीं किया जाता है जो टोयोटा की सबसे किफायती कार है और टोयोटा ग्लान्ज़ा नाम से बेची जाती है.
ये भी पढ़ें : मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, ₹ 24,000 ज़्यादा महंगा
हंसलपुर के इन दोनों प्लांट में सालाना कुल 5 लाख वाहन बनाए जाने की क्षमता है, इसके अलावा कंपनी तीसरी उत्पादन यूनिट भी स्थापित करने वाली है जिसकी क्षमता 2.5 लाख यूनिट वाहन सालाना होगी और इस काम में कंपनी रु 3,800 करोड़ निवेश करेगी. बिक्री की बात करें तो सुज़ुकी ने वित्तीय वर्ष 2019 में 14 लाख 40 हज़ार वाहन बेचे जो साल-दर-साल बिक्री में 82 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखाती है. इसी समय कंपनी ने भारत में कुल 15 लाख 80 हज़ार वाहन बनाए जो साल-दर-साल 85 प्रतिशत का इज़ाफा है. ब्रांड के कुल उत्पादन में गुजरात प्लांट का 25 प्रतिशत योगदान है.