सुजुकी मोटरसाइकिल ने पेश किये BS-IV मानक वाले ये नए दुपहिया वाहन
जापानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने भारत स्टेज-4 मानक पूरा करने वाले दो नए मॉडल्स पेश किए हैं. इस श्रेणी में उसने लेट्स स्कूटर और हयाते ईपी मोटरसाइकिल पेश की है.
हाइलाइट्स
- शोरूम कीमत: लेट्स स्कूटर 47,272 रुपये, हयाते ईपी 52,754 रुपये
- न्यू एसेस 125, जिक्सर सीरिज भी बीएस-4 मानकों के अनुरूप
- भारत में एक अप्रैल 2017 से बीएस-4 मानक लागू
जापानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने भारत स्टेज-4 मानक पूरा करने वाले दो नए मॉडल्स पेश किए हैं. इस श्रेणी में उसने लेट्स स्कूटर और हयाते ईपी मोटरसाइकिल पेश की है. इसके साथ ही अब सुजुकी का पूरा प्रोडक्ट-रेंज BS-IV कम्पलाइंट हो गया है.
कंपनी ने एक बयान में बताया कि उसके लेट्स स्कूटर की दिल्ली के शोरूम में कीमत 47,272 रुपये और हयाते ईपी मोटरसाइकिल की कीमत 52,754 रुपये है.
सुजुकी लेट्स स्कूटर
1 अप्रैल से लागू हो रहे हैं बीएस-4 मानक
इससे पहले सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने न्यू एसेस 125 और जिक्सर सीरिज को बीएस-4 मानकों के अनुरूप तैयार कर लॉन्च किया था. भारत में एक अप्रैल 2017 से बीएस-4 मानक लागू होने जा रहे हैं. सभी ऑटो कंपनियों को इसके अनुसार ही अपने वाहनों को तैयार करने की अनिवार्यता है.
कंपनी ने एक बयान में बताया कि उसके लेट्स स्कूटर की दिल्ली के शोरूम में कीमत 47,272 रुपये और हयाते ईपी मोटरसाइकिल की कीमत 52,754 रुपये है.
सुजुकी लेट्स स्कूटर
1 अप्रैल से लागू हो रहे हैं बीएस-4 मानक
इससे पहले सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने न्यू एसेस 125 और जिक्सर सीरिज को बीएस-4 मानकों के अनुरूप तैयार कर लॉन्च किया था. भारत में एक अप्रैल 2017 से बीएस-4 मानक लागू होने जा रहे हैं. सभी ऑटो कंपनियों को इसके अनुसार ही अपने वाहनों को तैयार करने की अनिवार्यता है.
# Suzuki Motorcycle# सुजुकी मोटरसाइकिल# Bharat Stage IV# भारत स्टेज VI# Let's Scooter# लेट्स स्कूटर# Hayate EP motorcycle# हयाते ईपी मोटरसाइकिल# Bikes
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.