नई टाटा HBX माइक्रो SUV मनाली-लेह हाईवे पर टेस्टिंग के दौरान नज़र आई
हाइलाइट्स
टाटा HBX देशी ऑटोमोबाइल कंपनी की विदेशी अंदाज़ वाली सबकॉम्पैक्ट SUV है जिसे कंपनी ने 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था. अब कंपनी लगातार इस कार की टेस्टिंग कर रही हैं जो इस बार मनाली-लेह हाईवे पर टेस्टिंग के दौरान नज़र आई है. कार पूरी तरह स्टिकर्स से ढंकी हुई थी और यह टाटा HBX के उत्पादन वाला मॉडल प्रतीत हो रहा है. हालांकि कार के छोटे आकार को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कंपनी ने इस कार को छोटे आकार की क्रॉसओवर बनाया है. ये मिनी SUV टाटा मोटर्स के कार लाइन-अप की सबसे छोटी कार होगी जिसे अल्फा प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है जिसे टाटा अल्ट्रोज़ में भी इस्तेमाल किया गया है.
टाटा मोटर्स ने HBX को बेहतर स्टैंस देने के साथ हैरियर के समान डिज़ाइन लैंग्वेज पर बनाया है. कार के अगले हिस्से में स्प्लिट हैडलैंप्स दिए गए हैं, इसके अलावा कार का प्रोफाइल काफी आकर्षक है जिसमें कोन्टर्ड लाइन्स, दमदार व्हील्स आर्क्स और बड़े आकार के अलॉय व्हील्स शामिल हैं. टाटा की आगामी SUV को अल्फा आर्किटेक्चर पर बनाया गया है जो फिलहाल टाटा अल्ट्रोज़ में इस्तेमाल में लाया जा रहा है. टाटा HBX के इंटीरियर को भी काफी बेहतर तरीके से सजाया गया है जिसमें बॉडी कलर के कुछ पार्ट्स दिए गए हैं जो टाटा अल्ट्रोज़ के केबिन में देखे गए हैं. कार के टॉप वेरिएंट में बहुत से फीचर्स उपलब्ध कराए जाने का अनुमान है.
नई टाटा HBX को कंपनी नए प्लैटफॉर्म पर बना सकती है और बाकी कारों की तर्ज़ पर नई सबकॉम्पैक्ट SUV को भी 2.0 डिज़ाइन फिलॉसफी पर बनाया जाएगा. माइक्रो SUV की छत को फ्लोटिंग स्टाइल का रखा गया है और इसका पिछला हिस्सा भी काफी आकर्षक अंदाज़ में आया है. HBX के टेललैंप्स छोटे हैं जो ट्राइ-ऐरो डिज़ाइन वाले एलईडी लाइट्स के साथ आते हैं, इसके अलावा कलाकारी वाला टेलगेट और फॉ स्किल प्लेट्स दी गई हैं. टाटा मोटर्स अपनी नई माइक्रो SUV के साथ बेहतरीन किस्म के कनेक्टिविटी फीचर्स उपलब्ध कराने वाली है जिसमें ज़ोरदार क्षमता वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है.
टाटा की नई SUV HBX के साथ अल्ट्रोज़ वाला समान 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. इसके स्पेसिफिकेशन और ट्रांसमिशन भी कंपनी समान ही रख सकती है. टाटा नई SUV को ऑटोमैटिक वेरिएंट में भी लॉन्च कर सकती है. टाटा मोटर्स ने अल्फा प्लैटफॉर्म को इस हिसाब से बनाया है जिसमें कंपनी की ज़िपट्रॉन ईवी तकनीक का इस्तेमाल किया जा सके. इससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि कंपनी इस कार का इलैक्ट्रिक अवतार भी भारत में पेश कर सकती है. आकार के हिसाब से देखें तो टाटा मिनी SUV का मुकाबला भारतीय बाज़ार में रेनॉ क्विड और मारुति सुज़ुकी एस-प्रेसो जैसी कारों से होने वाला है.