1 अक्टूबर से महंगे हो जाएंगे टाटा मोटर्स के सभी कमर्शियल वाहन, यहां जानें कितनी बढ़ेगी कीमत
हाइलाइट्स
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने बीते सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के कहा कि वह अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी करेगी, जो पिछले इनपुट लागत के प्रभाव को ऑफसेट करने के लिए इस कैलेंडर वर्ष में तीसरी बढ़ोतरी है. वाहन निर्माता ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी 1 अक्टूबर से उसके सभी कमर्शियल वाहनों पर लागू होगी.
यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स भारत में जल्द ही खोलेगा केवल ईवी शोरूम
कंपनी ने इससे पहले अपने वाहनों की कीमतो में नए एमिशन नॉर्म का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए बढ़ोतरी जनवरी में 1.2% की थी और इसके बाद टाटा मोटर्स द्वारा मार्च 2023 में 5% की बढ़ोतरी की गई थी. गौरतलब है कि भारत ने 1 अप्रैल से भारत स्टेज 6 के फेज़ II के माध्यम से सख्त मानदंड लागू किए हैं, जिसमें वास्तविक समय में ड्राइविंग उत्सर्जन का परीक्षण भी शामिल है, जिससे वाहन निर्माताओं के वाहनों की लागत में वृद्धि हुई है.
आपको बता दें, टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी टाटा नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी दोनों के फेसलिफ्ट अवतार को बाज़ार में उतारा है, जहां नेक्सॉन की कीमत ₹8.10 लाख से शुरू होती हैं और सबसे महंगे वैरिएंट के लिए ₹12.99 तक जाती हैं, तो वहीं नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट को कंपनी ने ₹14.74 लाख से ₹19.94 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत के बीच उतारा है. नई नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी अपने साथ काफी बदलाव लेकर आती है और निश्चित ही ब्रांड इन बदलावों के साथ, नेक्सॉन और इसके इलेक्ट्रिक अवतार की बिक्री में इजाफे की उम्मीद करेगी.
Last Updated on September 19, 2023