carandbike logo

टाटा मोटर्स की कारें अप्रैल में आने वाले नए बीएस6 नियमों के हिसाब से तैयार की गईं

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Motors Cars, SUVs Updated To Meet BS6 Phase 2 Norms
कंपनी ने अपने मॉडल रेंज में कुछ सुधार भी किए हैं जिनमें प्रदर्शन में बदलाव से लेकर कुछ नए फीचर शामिल हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 12, 2023

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि उसकी कारों और SUVs की रेंज अब भारत स्टेज 6 फेज 2 नियमो को पूरा करती है. नए मानदंड अप्रैल 2022 में लागू होंगे. इसके अलावा, टाटा का कहना है कि उसके इंजन अब ई20 ईंधन पर भी चलते सकते हैं यानि 20 प्रतिशत पेट्रोल-इथेनॉल मिश्रण के साथ. कंपनी ने अपने मॉडल रेंज में कुछ सुधार भी किए हैं जिनमें प्रदर्शन में बदलाव से लेकर कुछ नए फीचर शामिल हैं.

    u7st0cco

    Tiago और Tigor को अब टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिल गया है.

    टाटा का कहना है कि अल्ट्रोज़ और पंच के इंजन को कम रफ्तार पर बेहतर ड्राइव देने के लिए बदला गया है. दोनों कारों में अब मानक रूप से इंजन आइडल स्टार्ट-स्टॉप फ़ंक्शन भी मिलता है. टाटा का कहना है कि इसमें शोर भी पहले से कम हा गया है.

    यह भी पढ़ें: सिट्रॉएन eC3 और टाटा टियागो ईवी के आंकड़ों पर एक नज़र, जानें कौन-किस पर भारी

    नेक्सॉन डीजल को भी बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार किया गया है. साथ ही कंपनी कार के नए सबसे महंगे वेरिएंट - XZ+ Lux और XZ+ Luxs भी पेश कर रही है. रु 11.59 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होने वाली कीमतों के साथ, नए XZ+ Lux वैरिएंट में वेटिलेटेड अगली सीटें, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, एयर प्यूरीफायर, iRA कनेक्टेड कार तकनीक, ऑटो हेडलैंप और वाइपर और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स है. वहीं इनके साथ XZ+ Luxs में एक सनरूफ भी दिया गया है. वेरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों और मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है.

    Tiago और Tigor को अब टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिल गया है. कार निर्माता ने 2 साल या 75,000 किलोमीटर की वारंटी को बढ़ाकर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर तक कर दिया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल