carandbike logo

टाटा मोटर्स ने EESL सौदे के तहत गुजरात सरकार को 10 नेक्सॉन ईवी सौंपी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Motors Delivers 10 Nexon EVs To Gujarat Government As Part Of The EESL Deal
टाटा मोटर्स का कहना है कि इन कारों का इस्तेमाल गुजरात के केवड़िया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जुड़े राज्य के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी करेंगे.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 18, 2021

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) के साथ कंपनी के टेंडर समझौते के तहत गुजरात सरकार को 10 नेक्सॉन इलेक्ट्रिक वाहन देने की घोषणा की है. कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के नए बेड़े का इस्तेमाल गुजरात के केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जुड़े राज्य के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी करेंगे. भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस रविवार को गुजरात के सरकारी अधिकारियों को वाहन सौंपे गए. हैंडओवर समारोह डॉ. राजीव कुमार गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग और खान विभाग) और एमडी सरदार सरोवर नर्मदा निगम, गुजरात सरकार की उपस्थिति में हुआ.

    6e7mfpjg

    केवड़िया जल्द ही भारत का पहला ई-वाहन-केवल क्षेत्र बन जाएगा.

    सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है जो 597 फीट ऊंची है. यह गुजरात के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक बन गया है, और इसका स्थान, केवड़िया, जल्द ही भारत का पहला ई-वाहन-केवल क्षेत्र बन जाएगा. यह उस लक्ष्य की ओर एक कदम है.

    यह भी पढ़ें: टाटा की आगामी HBX छोटे आकार की SUV एक बार फिर परीक्षण करती दिखी

    ​​टाटा नेक्सॉन ईवी अभी भारत में सबसे अधिक बिकने वाले इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों में से एक है, और वर्तमान में इलेक्ट्रिक वाहनों के अपने सेगमेंट में लगभग 70 प्रतिशत की एक बड़ी बाजार हिस्सेदारी रखती है. अब तक, कंपनी ने भारत में कार की 6,000 से अधिक इकाइयाँ बेची हैं. इलेक्ट्रिक एसयूवी 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ आती है जो एक स्थायी-चुंबक एसी मोटर को ताकत देती है. यह 127 बीएचपी और 245 एनएम पीक टॉर्क बनाती है. मोटर और बैटरी पैक आईपी 67 प्रमाणित हैं, और एक बार चार्ज करने पर 312 किमी की रेंज दावा किया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल