carandbike logo

टाटा मोटर्स ने असम राज्य परिवहन निगम को 100 इलेक्ट्रिक बसें सौंपी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Motors Delivers A Fleet of 100 Electric Buses To Assam State Transport Corporation
टाटा मोटर्स ने कई भारतीय शहरों में विभिन्न नगर निगमों को 1,500 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें सौंपी हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 5, 2024

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने असम राज्य परिवहन निगम (एएसटीसी) को 100 इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा दिया है. इन बसों की सुविधा असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा दी गई थी. कंपनी ने कहा कि ये इलेक्ट्रिक बसें गुवाहाटी में इंट्रा-सिटी आवागमन में सहायता करेंगी और निगम के कार्बन पदचिह्न को कम करने में भी मदद करेंगी.

     

    यह भी पढ़ें: टाटा ने 3 लाख पंच माइक्रो एसयूवी बनाने का आंकड़ा पार किया

     

    ये शून्य-उत्सर्जन बसें स्वदेशी रूप से अगली पीढ़ी की आर्केटेक्चर पर बनाई गई हैं, जो नए फीचर्स के साथ आती हैं और एडवांस बैटरी सिस्टम द्वारा संचालित हैं. बसें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, एयर सस्पेंशन, इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम (आईटीएस) और पैनिक बटन जैसी सुरक्षा फीचर्स से लैस हैं. बोर्डिंग में आसानी, आरामदायक बैठने की व्यवस्था और ड्राइवर-अनुकूल संचालन पर जोर शून्य उत्सर्जन बनाए रखते हुए बेहतर आवागमन अनुभव सुनिश्चित करता है.

    आज तक, टाटा मोटर्स ने भारत के कई शहरों में 1,500 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई की है, जिन्होंने 95 प्रतिशत से अधिक के अपटाइम के साथ कुल मिलाकर 10 करोड़ किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की है.

     

    यह भी पढ़ें: 2024 में लॉन्च हो सकती हैं टाटा मोटर्स की ये 4 इलेक्ट्रिक एसयूवी, यहां देखें लिस्ट

     

    घोषणा पर टिप्पणी करते हुए, टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष और बिजनेस हेड - सीवी पैसेंजर्स, श्री रोहित श्रीवास्तव ने कहा, "सार्वजनिक परिवहन को अधिक प्रभावी और कुशल बनाना हमारा मिशन है और हमें इलेक्ट्रिक बसों के आधुनिक बेड़े की आपूर्ति करने का अवसर देने के लिए हम असम राज्य सरकार और एएसटीसी के आभारी हैं." अत्याधुनिक तकनीक से बनी और विभिन्न परिस्थितियों में कठोरता से परीक्षण की गई, ये बसें पर्यावरण के अनुकूल हैं और सार्वजनिक परिवहन को सुरक्षित, आरामदायक, तकनीक से संचालित और अधिक कुशल बनाएंगी. हम गुवाहाटी के निवासियों की सेवा के लिए अपनी टाटा अल्ट्रा इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने और संचालन करने से बहुत खुश हैं."

     

    हाल ही में टाटा मोटर्स ने बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) में स्टारबस ईवी पेश करके बेंगलुरु के इलेक्ट्रिक सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा दिया है. यह टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी टीएमएल स्मार्ट सिटी मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड और बीएमटीसी के बीच एक बड़े समझौते में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें 12 साल की अवधि के लिए 921, 12-मीटर लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक बसों की डिलीवरी, संचालन और रखरखाव शामिल है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल