टाटा मोटर्स पेश करेगी नया टी1 प्राइमा ट्रक
टाटा मोटर्स ग्रेटर नोएडा में होने वाली टी1 प्राइमा ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप में बिलकुल नया टी1 प्राइमा रेस ट्रक पेश करेगी. कंपनी के बयान में कहा गया है कि नये ट्रक में 1000 बीएचपी इंजिन होगा.
हाइलाइट्स
- नये ट्रक में होगा 1000 बीएचपी इंजिन
- क्यूमिंस इंक के साथ मिलकर बनेगा नया इंजिन
- चैंपियनशिप का चौथा संस्करण 19 मार्च को होगा
टाटा मोटर्स ग्रेटर नोएडा में होने वाली टी1 प्राइमा ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप में बिलकुल नया टी1 प्राइमा रेस ट्रक पेश करेगी.
कंपनी के बयान में कहा गया है कि नये ट्रक में 1000 बीएचपी इंजिन होगा.
कंपनी ने नये इंजिन को अमेरिकी कंपनी क्यूमिंस इंक के साथ मिलकर बनाया है. चैंपियनशिप का चौथा संस्करण 19 मार्च को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट, गेट्रर नौएडा में होना है.
कंपनी के बयान में कहा गया है कि नये ट्रक में 1000 बीएचपी इंजिन होगा.
कंपनी ने नये इंजिन को अमेरिकी कंपनी क्यूमिंस इंक के साथ मिलकर बनाया है. चैंपियनशिप का चौथा संस्करण 19 मार्च को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट, गेट्रर नौएडा में होना है.
# truck racing# manufacturing and engineering# Tata Motors Limited# Companies# India truck racing# Ravi Pisharody# Tata Motors# Buddh International Circuit# bike
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.