टाटा मोटर्स को वाणिज्यिक वाहनों के निर्यात में 15 फीसदी की वृद्धि की उम्मीद
वित्त वर्ष 2016-17 में टाटा मोटर्स ने पहली बार 60,000 वाहनों के निर्यात के आंकड़े को पार कर 61,200 वाहनों का निर्यात किया था जो वित्त वर्ष 2015-16 की तुलना में 11 फीसदी अधिक है.
हाइलाइट्स
- टाटा मोटर्स को इस वर्ष 15 फीसदी अधिक ट्रकों, बसों के निर्यात की उम्मीद.
- वित्त वर्ष 2016-17 में टाटा मोटर्स ने 61,200 वाहनों का निर्यात किया था.
- कुल घरेलू बिक्री 2016-17 में एक फीसदी घटकर 3,25,211 रही थी.
पिछले साल की ग्यारह प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की बुनियाद पर देश की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन कंपनी कंपनी टाटा मोटर्स को इस वित्त वर्ष में 15 फीसदी अधिक ट्रकों और बसों के निर्यात की उम्मीद है. कंपनी को उम्मीद है कि वह प्रतिबंधित भारत चरण तीन (बीएस तीन) वाहनों के स्टॉक में से कम से कम आधे का निर्यात कर लेगी.
कंपनी को वित्त वर्ष 2017-18 में अनुकूल जीएसटी दर और मानसून के सामान्य रहने की संभावना के बीच की वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री में 10-15 फीसदी वृद्धि की भी आस है जिसकी अगुवाई एलसीवी और बसें करेंगी.
वाणिज्यिक वाहनों की इकाई के कार्यकारी निदेशक रवि पिशारोदी ने कहा कि हमें पिछले साल की तुलना में अपने निर्यात में 15 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है. पिछले साल हमने 11 फीसदी वृद्धि हासिल की थी और पहली बार हमने 60,000 इकाइयों के आंकड़े को पार किया था.
उन्होंने कहा कि इसकी आंशिक वजह यह है कि हमें प्रतिबंधित 15,000 बीएस 3 ट्रकों और बसों में से कम से कम 8000 को दक्षेस बाजारों खासकर नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश तथा पश्चिम एशियाई एवं अफ्रीकी बाजारों में भी निर्यात करने की आशा है. दक्षेस बाजार में कंपनी की पहले से अच्छी खासी उपस्थिति है.
वित्त वर्ष 2016-17 में टाटा मोटर्स ने पहली बार 60,000 वाहनों के निर्यात के आंकड़े को पार कर 61,200 वाहनों का निर्यात किया था जो वित्त वर्ष 2015-16 की तुलना में 11 फीसदी अधिक है. वैसे कुल घरेलू बिक्री 2016-17 में इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में एक फीसदी घटकर 3,25,211 रही थी.
कंपनी को वित्त वर्ष 2017-18 में अनुकूल जीएसटी दर और मानसून के सामान्य रहने की संभावना के बीच की वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री में 10-15 फीसदी वृद्धि की भी आस है जिसकी अगुवाई एलसीवी और बसें करेंगी.
वाणिज्यिक वाहनों की इकाई के कार्यकारी निदेशक रवि पिशारोदी ने कहा कि हमें पिछले साल की तुलना में अपने निर्यात में 15 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है. पिछले साल हमने 11 फीसदी वृद्धि हासिल की थी और पहली बार हमने 60,000 इकाइयों के आंकड़े को पार किया था.
उन्होंने कहा कि इसकी आंशिक वजह यह है कि हमें प्रतिबंधित 15,000 बीएस 3 ट्रकों और बसों में से कम से कम 8000 को दक्षेस बाजारों खासकर नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश तथा पश्चिम एशियाई एवं अफ्रीकी बाजारों में भी निर्यात करने की आशा है. दक्षेस बाजार में कंपनी की पहले से अच्छी खासी उपस्थिति है.
वित्त वर्ष 2016-17 में टाटा मोटर्स ने पहली बार 60,000 वाहनों के निर्यात के आंकड़े को पार कर 61,200 वाहनों का निर्यात किया था जो वित्त वर्ष 2015-16 की तुलना में 11 फीसदी अधिक है. वैसे कुल घरेलू बिक्री 2016-17 में इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में एक फीसदी घटकर 3,25,211 रही थी.
# Tata Motors# Tata Motors sales# Tata Motors trucks# Commercial vehicles# टाटा मोटर्स# टाटा मोटर्स की बिक्री# टाटा मोटर्स ट्रक# वाणिज्यिक वाहन# bike
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.