carandbike logo

वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स समूह की वैश्विक बिक्री 33 % बढ़ी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Motors Group Global Sales Up 33 Per Cent In Q2 FY2023
जुलाई औऱ सितंबर 2022 के बीच टाटा मोटर समूह की सभी कंपनियों की कुल वैश्विक बिक्री 3,35,976 वाहनों की रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में बिके 2,51,689 वाहनों से 33 प्रतिशत अधिक थी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 10, 2022

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स समूह ने वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए अपने वैश्विक बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें साल-दर-साल 33 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है. जुलाई औऱ सितंबर 2022 के बीच टाटा मोटर समूह की सभी कंपनियों की कुल वैश्विक बिक्री 3,35,976 वाहनों की रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में बिके 2,51,689 वाहनों से 33 प्रतिशत अधिक थी. वहीं पिछली तिमाही में कंपनी ने दुनियाभर में 3,16,443 वाहनों की बिक्री की थी.

    Jaguar

    कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री साल दर साल 43 प्रतिशत बढ़ी है

    तिमाही में यात्री वाहनों की बिक्री 2,32,750 वाहनों (जगुआर लैंड रोवर सहित) की रही, जबकि टाटा मोटर के कमर्शल वाहनों और टाटा देवू के  कमर्शल वाहनों की कुल बिक्री 1,03,226 युनिट की रही. यात्री वाहनों की बिक्री साल दर साल 43 प्रतिशत बढ़ी और पिछली तिमाही की तुलना में यह 9.3 प्रतिशत अधिक थी. वहीं कमर्शल वाहनों की बिक्री पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक रही.

    यह भी पढ़ें: टाटा टियागो ईवी को बुकिंग खुलने के पहले ही दिन मिली ज़बरदस्त मांग

    जगुआर लैंड रोवर ने 89,899 वाहनों की कुल बिक्री की सूचना दी, जबकि पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 82,578 था. इस बिक्री में चीन में संचालित JLR-Chery Automobiles के 14,592 वाहन भी शामिल थे. लैंड रोवर ने 73,268 वाहनों बिक्री के साथ कंपनी की बिक्री का बड़ा हिस्सा बनाना जारी रखा, वहीं जगुआर 16,631 वाहनों की बिक्री के  लिए जिम्मेदार थी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल