carandbike logo

टाटा मोटर्स समूह ने साल की दूसरी तिमाही में दुनियाभर में बेचे 2,51,689 वाहन

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Motors Group Reports Global Sales Of 2,51,689 Vehicles In Q2 FY2022
पिछले वित्तिय साल की तुलना में, कंपनी ने 24 प्रतिशत की वृद्धि देखी है, और इस साल की पहली तिमाही के मुकाबले बिक्री में 17 प्रतिशत की बढ़त हुई है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 12, 2021

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स समूह ने वित्तीय वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही के लिए अपने   वैश्विक थोक बिक्री आंकड़े जारी किए हैं. 30 सितंबर, 2021 को समाप्त हुई तिमाही में, जगुआर लैंड रोवर की बिक्री सहित कंपनी की वैश्विक थोक बिक्री 2,51,689 वाहनों की थी. जुलाई से सितंबर 2020 की अवधि के दौरान एक साल पहले बेचे गए 2,02,873 वाहनों की तुलना में, कंपनी ने 24 प्रतिशत की वृद्धि देखी है. लेकिन, हमें इस बात पर विचार करना चाहिए कि पिछले साल, जुलाई से सितंबर 2020 की अवधि में, भारत और दुनिया भर के कई अन्य बाजार कोरोनावायरस महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन से बाहर आ रहे थे. तो, तुलना बहुत आदर्श नहीं होगी.

    egqs8i8o

    तिमाही में जगुआर के 13,944 वाहन और लैंड रोवर की 64,307 कारें बिकीं

    अप्रैल और जून 2021 के बीच, कंपनी की वैश्विक थोक बिक्री 2,14,250 वाहनों की थी. इसकी तुलना में कंपनी 17 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी है. जबकि ये संख्याएँ भी प्रभावशाली हैं, हमें इस बात भी पर विचार करना होगा कि अप्रैल 2021 में कोरोनवायरस की दूसरी लहर ने भारत में वाहन उत्पादन और बिक्री को फिर से प्रभावित किया था. इसका मतलब है कि इस बार भी बाजार की स्थिति आदर्श नहीं थी.

    यह भी पढ़ें: टाटा पंच का रिव्यू: छोटी मगर दमदार एसयूवी

    पिछली तिमाही में कंपनी के केवल यात्री वाहनों की वैश्विक थोक बिक्री 1,62,634 इकाई थी, जो पिछले साल बेची गई 1,46,259 कारों की तुलना में 11 प्रतिशत की वृद्धि है. वहीं इस साल की पहली तिमाही में कुल 1,61,780 वाहन बिके थे. टाटा की कुल पीवी बिक्री में जगुआर लैंड रोवर की वैश्विक थोक बिक्री भी शामिल है, जो 78,251 वाहनों की थी. इसमें जेएलआर और चेरी ऑटोमोबाइल्स की साझेदारी वाली कंपनी सीजेएलआर द्वारा बेची गई 14,219 कारें भी हैं. तिमाही में जगुआर की थोक बिक्री 13,944 वाहनों की थी, जबकि लैंड रोवर का योगदान 64,307 वाहनों का था.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल