carandbike logo

टाटा मोटर्स ने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान को हैरियर काजीरंगा एडिशन सौंपा

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Motors Hands Over A Harrier Kaziranga Edition To The Kaziranga National Park
हैरियर काजीरंगा एडिशन एसयूवी में 17 इंच के अलॉय व्हील, ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज एक्सटीरियर कलर स्कीम, बेज अपहोल्स्ट्री, फॉ-वुड डैशबोर्ड और बेज रंग के इंसर्ट और फ्रंट फेंडर पर राइनो बैज है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 26, 2022

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने इस साल की शुरुआत में अपनी पूरी एसयूवी रेंज में 'काजीरंगा एडिशन' को शामिल करने की घोषणा की थी. केवल एसयूवी के सबसे महंगे ट्रिम्स में उपलब्ध, एडिशन में एक अनूठी पेंट योजना और अन्य अपडेट शामिल थे. टाटा मोटर्स ने कहा कि एडिशन 'भारत की समृद्ध भौगोलिक और जैविक विविधता से प्रेरित' है और भारत के सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यानों में से एक काजीरंगा को श्रद्धांजलि देता है, जो एक विश्व धरोहर स्थल भी है.

    kkeip094

    कार भारत के सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यानों में से एक काजीरंगा को श्रद्धांजलि देती है.

    फरवरी 2022 में लॉन्च होने के दो महीने बाद, टाटा मोटर्स ने टाटा हैरियर काजीरंगा एडिशन काजीरंगा राष्ट्रीय वन को सौंप दिया है. टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर सर्विस राजन अंबा ने यह हैंडओवर पूरा किया. इस कार्यक्रम में सौमेन पॉल, क्षेत्रीय प्रबंधक - बिक्री और मोहन सावरकर - उपाध्यक्ष, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड भी मौजूद थे. साछ ही अमित सहाय IFS, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, जतिंद्र शर्मा IFS - निदेशक, काजीरंगा नेशनल पार्क और रमेश गोगोई डीएफओ, काजीरंगा नेशनल पार्क भी उपस्थित थे.

    यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर वाहनों के दामों में 1.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी की

    हैरियर काजीरंगा एसयूवी में 17 इंच के अलॉय व्हील, ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज एक्सटीरियर कलर स्कीम, बेज अपहोल्स्ट्री, फॉक्स-वुड डैशबोर्ड, बेज रंग के इंसर्ट और फ्रंट फेंडर पर एक राइनो बैज है. तकनीक और इंजन विकल्पों के मामले में एडिशन में कोई फर्क नही है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल