टाटा मोटर्स ने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान को हैरियर काजीरंगा एडिशन सौंपा

हाइलाइट्स
टाटा मोटर्स ने इस साल की शुरुआत में अपनी पूरी एसयूवी रेंज में 'काजीरंगा एडिशन' को शामिल करने की घोषणा की थी. केवल एसयूवी के सबसे महंगे ट्रिम्स में उपलब्ध, एडिशन में एक अनूठी पेंट योजना और अन्य अपडेट शामिल थे. टाटा मोटर्स ने कहा कि एडिशन 'भारत की समृद्ध भौगोलिक और जैविक विविधता से प्रेरित' है और भारत के सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यानों में से एक काजीरंगा को श्रद्धांजलि देता है, जो एक विश्व धरोहर स्थल भी है.

कार भारत के सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यानों में से एक काजीरंगा को श्रद्धांजलि देती है.
फरवरी 2022 में लॉन्च होने के दो महीने बाद, टाटा मोटर्स ने टाटा हैरियर काजीरंगा एडिशन काजीरंगा राष्ट्रीय वन को सौंप दिया है. टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर सर्विस राजन अंबा ने यह हैंडओवर पूरा किया. इस कार्यक्रम में सौमेन पॉल, क्षेत्रीय प्रबंधक - बिक्री और मोहन सावरकर - उपाध्यक्ष, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड भी मौजूद थे. साछ ही अमित सहाय IFS, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, जतिंद्र शर्मा IFS - निदेशक, काजीरंगा नेशनल पार्क और रमेश गोगोई डीएफओ, काजीरंगा नेशनल पार्क भी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर वाहनों के दामों में 1.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी की
हैरियर काजीरंगा एसयूवी में 17 इंच के अलॉय व्हील, ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज एक्सटीरियर कलर स्कीम, बेज अपहोल्स्ट्री, फॉक्स-वुड डैशबोर्ड, बेज रंग के इंसर्ट और फ्रंट फेंडर पर एक राइनो बैज है. तकनीक और इंजन विकल्पों के मामले में एडिशन में कोई फर्क नही है.