टाटा मोटर्स ने गुजरात में नया वाहन स्क्रैपिंग प्लांट शुरू किया
हाइलाइट्स
टाटा मोटर्स ने हाल ही में सूरत, गुजरात में अपनी तीसरी रजिस्टर्ड वाहन स्क्रैपिंग सुविधा की शुरुआत की है. इससे पहले कंपनी ने मार्च 2023 में जयपुर, राजस्थान में अपनी पहली स्क्रैपिंग सुविधा शुरू की थी जिसके बाद जुलाई में भुवनेश्वर, ओडिशा में दूसरे प्लांट की शुरुआत हुई. इन सुविधाओं को सामूहिक रूप से 'Re.Wi.Re-Recycle with Respect' नाम दिया गया है, जिसका मकसद पुराने वाहनों को ठीक तरीके से स्क्रैप करना है.
टाटा मोटर्स ने बताया है कि इस सुविधा में सालाना 15,000 वाहनों को अलग करने की क्षमता है.
टाटा मोटर्स की योजना देश के हर राज्य में कम से कम इस तरह के एक प्लांट को लॉन्च करने की है. इस तीसरी सुविधा में उसकी साझेदार श्री अंबिका ऑटो है और यहाँ विभिन्न ब्रांडों के यात्री और कमर्शल वाहनों की स्क्रैपिंग की जी सकेगी.
यह भी पढ़ें: 2023 टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमतें ₹ 8.10 लाख से शुरू
टाटा मोटर्स ने बताया है कि इस सुविधा में सालाना 15,000 वाहनों को स्क्रैप करने की क्षमता है. इसके अलावा, प्लांट के भीतर विशेष स्टेशन टायर, बैटरी, ईंधन, तेल, तरल पदार्थ और गैसों सहित विभिन्न वाहन पार्ट्स को नष्ट करने का काम संभालते हैं.
Last Updated on September 24, 2023