carandbike logo

टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन, हैरियर और सफारी के JET एडिशन लॉन्च किए, कीमतें Rs. 12.13 लाख से शुरू

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Motors Launches JET Edition For Nexon, Harrier & Safari SUVs; Prices Start At Rs. 12.13 Lakhs
एडिशन को केवल कारों के सबसे महंगे XZ+ और XZA+ वेरिएंट्स पर लॉन्च किया गया है, और यह 'बिजनेस जेट्स' से प्रेरित है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 28, 2022

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन, हैरियर और सफारी के नए जेट एडिशन लॉन्च किए हैं. इसके ज़रिए टाटा मोटर्स की कोशिश है इन सभी कारों को पहले से ज़्यादा प्रिमियम बनाने की. शायद यही वजह है कि कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी, पंच पर इसे पेश नहीं किया गया है. जेट एडिशन नेक्सॉन XZ+ वैरिएंट के लिए रु 12.13 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरु होता है और टाटा सफारी के XZA+ के लिए रु 22.75 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाता है. एडिशन को केवल कारों के सबसे महंगे XZ+ और XZA+ वेरिएंट्स पर लॉन्च किया गया है, और यह 'बिजनेस जेट्स' से प्रेरित है.

    Tata

    कैबिन को डुअल-टोन ऑयस्टर व्हाइट और ग्रेनाइट ब्लैक रंग मिला है.

    लॉन्च पर बोलते हुए, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर केयर, राजन अंबा ने कहा, “हमारे नंबर 1 एसयूवी की स्थिति के बनाए रखते हुए और हमारे नए फॉरएवर ब्रांड के वादे देखते हुए हमारी कारों को ताज़ा रखने के लिए, हम अपने सफारी, हैरियर और नेक्सॉन में बिल्कुल नया #JET एडिशन पेश करते हुए उत्साहित हैं."

    यह भी पढ़ें: टाटा टिगोर का XM वेरिएंट सीएनजी में लॉन्च, कीमत ₹ 7.40 लाख

    तीनों एसयूवी पर जेट एडिशन में एक नया रंग है जिसे टाटा मोटर्स 'स्टारलाईट' कहता है. यह एक मिट्टी की कांस्य बॉडी और प्लैटिनम सिल्वर रूफ के साथ एक डुअल-टोन पेंट फिनिश है. जेट एडिशन के पहिये भी जेट ब्लैक रंग में दिए गए हैं. कैबिन को डुअल-टोन ऑयस्टर व्हाइट और ग्रेनाइट ब्लैक रंग मिला है, और इसमें टेक्नो-स्टील कांस्य फिनिश मिड-पैड है. इसके अलावा, दरवाजे और फर्श पर भी कांस्य रंग का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही, हैरियर और सफारी में अब ड्राइवर डोज ऑफ अलर्ट, पैनिक ब्रेक अलर्ट और आफ्टर इम्पैक्ट ब्रेकिंग जैसे सुरक्षा फीचर्स भी शामिल हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल