carandbike logo

टाटा मोटर्स ने कारों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Motors To Increase Prices Across Range; Customers Who Book Cars Till Today Will Benefit From Price Protection
जो ग्राहक आज यानि 7 मई 2021 तक नए टाटा मॉडल बुक करते हैं, उन्हें बढ़ी हुई कीमतें नही चुकानी होंगी. कीमतों में बढ़ोतरी शनिवार, 8 मई, 2021 से लागू होंगी.

हाइलाइट्स

    भारतीय वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी 8 मई 2021 से देश में अपने यात्री वाहनों की कीमतों में वृद्धि करेगी. कीमतों में यह बढ़ोतरी मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से लगभग 1.8 प्रतिशत की होगी. जिन ग्राहकों ने 7 मई या उससे पहले टाटा की कारों की बुकिंग की हैं, उन्हें मूल्य वृद्धि से बचाया जाएगा, इस बात की वाहन निर्माता ने पुष्टि की है. कंपनी के कहा है कि मूल्य वृद्धि उसके ग्राहकों, डीलरों और सप्लायर्स के हितों की रक्षा करने के लिए टाटा के नए 'बिजनेस एजिलिटी प्लान' का एक हिस्सा है.

    3kjnnjhg

    अप्रैल 2021 में कंपनी की बिक्री पिछले महीने के मुकाबले 41% कम हो गई थी.

    मूल्य वृद्धि के बारे में बोलते हुए, शैलेश चंद्र, अध्यक्ष - यात्री वाहन व्यापार, टाटा मोटर्स ने कहा "वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि, जैसे कि स्टील और कीमती धातुएं, ने हमें अपने वाहनों की कीमतें में वृद्धि करने पर मजबूर किया है. जिन ग्राहकों ने पहले से ही कार बुक कर रखी है (7 वीं 2021 को या उससे पहले), उन सब को बढ़ी हुई कीमतें नही चुकानी होंगी. यह मूल्य वृद्धि 8 मई 2021 से की गई बुकिंग के लिए प्रभावी होंगी. हमारी कारों की बाज़ार में मज़बूत मांग बनी हुई है और हम अपने ग्राहकों के ब्रांड पर उनके निरंतर विश्वास के लिए आभारी हैं."

    यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने कोरोना संकट के बीच कामकाज करने के नियम बदले

    मूल्य वृद्धि के लिए कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी को जिम्मेदार ठहराया गया है, जिसे ग्राहकों के साथ बांटना ज़रूरी हो गया था. यह इस साल कंपनी की तरफ से दूसरी बार है जब कारों की कीमतें बढ़ाई गई हैं. इस बीच, COVID-19 महामारी के मद्देनजर कंपनी के प्लांट फिल्हाल बंद हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल