carandbike logo

टाटा मोटर्स पश्चिम बंगाल सरकार को 1,180 इलेक्ट्रिक बसें सप्लाय करेगी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Motors to Supply 1,180 Electric Buses To West Bengal
सप्लाय की जाने वाली बसें 12-मीटर और 9-मीटर लंबाई सेगमेंट में आएंगी और इसमें ऐसी और नॉन-ऐसी दोनो मॉडल शामिल होंगे.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 4, 2022

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स को पश्चिम बंगाल राज्य को 1,180 इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाय करने का ऑर्डर मिला है. नई बसें कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) 'ग्रैंड चैलेंज' के तहत खरीदी गई हैं. बसों को पश्चिम बंगाल परिवहन निगम के हवाले किया जाएगा और इनकी रखरखाव की ज़िम्मेदारी टाटा मोटर्स की होगी. रिपोर्टों के अनुसार, 2022 के अंत तक 400 इलेक्ट्रिक बसों की डिलीवरी होने की उम्मीद है और बाकी बसों की डिलेवरी 2023 में की जाने की उम्मीद है.

    Tata

    कंपनी ने हाल ही में मुंबई की बेस्ट को इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाय भी की है.  

    सप्लाय की जाने वाली बसें दो श्रेणियों में आती हैं - 9 मीटर लंबी और 12 मीटर लंबी, दोनों में ऐसी और नॉन-ऐसी मॉडलों की पेशकश की जाती है. 9 मीटर की बसें ऐसी और नॉन एसी में स्टैंडर्ड फ्लोर रुप में उपलब्ध होंगी, जबकि 12 मीटर के मॉडल वातानुकूलित लो फ्लोर और नॉन-एसी स्टैंडर्ड फ्लोर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे.

    यह भी पढ़ें: टाटा टियागो NRG को मिला नया, सस्ता XT वेरिएंट, कीमत ₹ 6.42 लाख

    पश्चिम बंगाल राज्य से इलेक्ट्रिक बसों का नया ऑर्डर कंपनी द्वारा दिल्ली परिवहन निगम से 1,500 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिलने के कुछ ही दिनों बाद आया है. कंपनी ने हाल ही में मुंबई की बेस्ट को इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाय भी की है. टाटा वर्तमान में भारत में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक स्टारबस ईवी रेंज को दो आकारों - 9 मीटर और 12 मीटर में पेश करती हैं. लंबे मॉडल लो फ्लोर का विकल्प भी मौजूद है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल