carandbike logo

उबर को 25,000 एक्सप्रेस-टी सौंपेगी टाटा मोटर्स, दोनों कंपनियों ने समझौता किया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Motors To Supply 25,000 XPRES-T EVs To Uber India
टाटा मोटर्स दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद में अपनी सर्विस को इलेक्ट्रिक में तब्दील करने में उबर की मदद करेगा.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 20, 2023

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने उबर को 25,000 एक्सप्रेस-टी इलेक्ट्रिक वाहनों की आपूर्ति के लिए सोमवार को उबर के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जो आज तक ग्रीन मोबिलिटी स्पेस में सबसे बड़े सौदों में से एक है. कंपनियों द्वारा कंपनी के वित्तीय विवरण नहीं दिए गए थे.

    यह भी पढ़ें: टाटा टियागो ईवी की डिलेवरी शुरू हुई

    एमओयू के अनुसार, उबर अपनी प्रीमियम श्रेणी की सेवा में इलेक्ट्रिक सेडान का उपयोग करेगी और दिल्ली एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद में परिचालन करेगी.

    “यह भारत में एक वाहन निर्माता और एक राइडशेयरिंग प्लेटफॉर्म के बीच अब तक की सबसे बड़ी ईवी साझेदारी का प्रतिनिधित्व करता है. उबेर प्लेटफॉर्म पर शून्य उत्सर्जन के लिए बदलाव को सुपरचार्ज करेगा क्योंकि हम एक स्थायी भविष्य के निर्माण की दिशा में काम करते हैं.” उबर इंडिया और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह ने कहा.

    54je5smg

    टाटा मोटर्स फरवरी से चरणबद्ध तरीके से उबर फ्लीट पार्टनर्स को कारों की डिलेवरी शुरू करेगी. टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के एमडी शैलेश चंद्रा ने एक बयान में कहा, देश में टिकाऊ गतिशीलता बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप, हम भारत के प्रमुख राइड-शेयरिंग प्लेटफॉर्म उबर के साथ साझेदारी करके खुश हैं.

    उन्होंने यह भी कहा कि ग्राहकों को उबर की प्रीमियम श्रेणी की सेवा के माध्यम से पर्यावरण के अनुकूल ईवी राइड अनुभव प्रदान करने से हरित और स्वच्छ व्यक्तिगत राइड-शेयरिंग को अपनाने में तेजी आएगी. चंद्रा ने कहा, "यह साझेदारी फ्लीट सेगमेंट में हमारी बाजार स्थिति को और मजबूत करेगी."

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल