carandbike logo

टाटा नेक्सॉन ईवी प्राइम और ईवी मैक्स पर मिल रही Rs. 2.60 लाख तक की छूट

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Nexon EV Prime, Nexon EV Max Available With Discounts Of Up To Rs 2.60 Lakh
लाभों में नकद छूट के साथ-साथ नेक्सन ईवी प्राइम और मैक्स मॉडल की मौजूदा इन्वेंट्री पर एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 15, 2023

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स नेक्सॉन ईवी प्राइम और ईवी मैक्स पर छूट दे रही है, जबकि नेक्सॉन ईवी को हाल ही में नया रूप मिला है, डीलरों ने अभी भी प्री-फेसलिफ्ट नेक्सॉन ईवी प्राइम और मैक्स की अपनी मौजूदा इन्वेंट्री को पूरा नहीं किया है. डीलर्स के मुताबिक, दोनों मॉडल्स पर अब ₹2.60 लाख तक का फायदा मिल सकता है. लाभों में नकद छूट के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है. ऑफ़र केवल 31 दिसंबर, 2023 तक या स्टॉक खत्म होने तक वैध होंगे, और सटीक छूट डीलर से डीलर तक अलग हो सकती है.

     

    यह भी पढ़ें: भारत में ईवी चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार करने के लिए टाटा पावर और इंडियन ऑयल ने साझेदारी की

    Tata Nexon EV Prime 2022 07 12 T14 32 29 138 Z

    ऑफर केवल 31 दिसंबर, 2023 तक या स्टॉक खत्म होने तक वैध रहेंगे

     

    टाटा नेक्सॉन ईवी प्राइम, जिसकी कीमत ₹14.49 लाख से ₹17.5 लाख (एक्स-शोरूम) थी, अब ₹1.40 लाख की नकद छूट के साथ बेची जाएगी, जबकि ईवी मैक्स (कीमत ₹16.49 लाख से ₹20.04 लाख) ₹2.10 लाख की नकद छूट मिलेगी. इन दोनों मॉडल्स पर ग्राहक ₹50,000 का एक्सचेंज बेनिफिट भी पा सकते हैं.

     

    नेक्सॉन ईवी मैक्स एक इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है, जो 141 ​​बीएचपी की ताकत बनाता है. यह 9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. वाहन 40.5 kWh बैटरी पैक से लैस है जो इसे 437 किमी की ARAI-प्रमाणित रेंज देता है. दूसरी ओर ईवी प्राइम में 127 बीएचपी की कम ताकत है और इसमें 30.2 kWh का छोटा बैटरी पैक मिलता है जो 312 किमी की रेंज देता है.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल