carandbike logo

11 मई को लॉन्च होगी लंबी रेंज वाली टाटा नेक्सॉन ईवी, इन कारों को देगी टक्कर

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Nexon Long Range EV To Launch On 11 May 2022
लंबी दूरी की नेक्सॉन ईवी में मौजूदा मॉडल की तुलना में 30 प्रतिशत बड़ी बैटरी मिलेगी और इसकी अनुमानित रेंज लगभग 400km होने की संभावना है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 30, 2022

हाइलाइट्स

    कई बार परीक्षण किए जाने के बाद, टाटा नेक्सॉन ईवी लंबी-दूरी के साथ 11 मई को भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी ईवीएस के अपने पोर्टफोलियो का और विस्तार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है क्योंकि इसने शुक्रवार को नई अविन्या इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट का प्रदर्शन किया.लंबी दूरी की टाटा नेक्स़ॉन ईवी मौजूदा नेक्सॉन ईवी से ऊपर पेश की जाएगी. अपडेटेड नेक्सॉन ईवी में कई सारे फीचर्स होंगे, जिसमें नए अलॉय व्हील्स, रियर डिस्क ब्रेक्स और बहुत कुछ शामिल हैं.

    यह भी पढ़े: टाटा नेक्सॉन ईवी के कंपनी ने बढ़ाए दाम, यहां जानें नई कीमतें

    हालांकि, एक्सटीरियर काफी हद तक मौजूदा मॉडल जैसा ही रहेगा, इंटीरियर के संदर्भ में, लंबी दूरी की नेक्सॉन ईवी, अपहोल्स्ट्री को छोड़कर मौजूदा मॉडल की विशेषताओं के साथ ही पेश की जाएगी. केबिन में 7 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक एसी और सनरूफ के साथ आएगी. इसके अलावा, कंपनी 2022 टाटा नेक्सॉन ईवी के लॉन्ग-रेंज वैरिएंट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एक ऑटो-डिमिंग IRVM और एक एयर प्यूरीफायर भी देख सकेंगे.

    r1tfmgho

    टाटा मोटर्स इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर उम्मीद की जा रही है कि 40 kWh का बड़ा बैटरी पैक पेश करेगी, जो 136 पीएस की शक्ति उत्पन्न करेगा. मौजूदा नेक्सॉन ईवी को 30.2 kWh के बैटरी पैक से पावर मिलती है और एक इलेक्ट्रिक मोटर संचयी रूप से 129 PS पावर और 245 Nm टार्क पैदा करती है. एक बार चार्ज करने पर, वर्तमान ईवी 312 किमी की एआरएआई रेंज का दावा करती है. नए संस्करण में एक बार चार्ज करने पर 400 किमी से ऊपर की दावा की गई सीमा होने की उम्मीद है. 

    अन्य सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो नई टाटा नेक्सॉन ईवी में क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और पार्क मोड जैसे फीचर्स दिये जा सकते हैं. वहीं नई नेक्सॉन ईवी की कीमत मौजूदा मॉडल से रु.3-4 लाख अधिक हो सकती है, जिसकी कीमत मौजूदा नेक्सॉन ईवी की कीमत रु.14.54 लाख से रु.17.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. एक बार लॉन्च होने के बाद, यह अपने संभावित प्रतिद्वंद्वियों, जैसे एमजी जेडएस ईवी और ह्यून्दै कोना इलेक्ट्रिक के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on April 30, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल