टाटा नेक्सॉन का नया XM+(S) वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 9.75 लाख से शुरू
हाइलाइट्स
देश की सबसे लोकप्रिय सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में शुमार नेक्सॉन का टाटा मोटर्स ने एक और नया वैरिएंट लॉन्च किया है. नए XM+(S) वेरिएंट की कीमत स्टैंडर्ड XM(S) से लगभग रु.55,000 ज्यादा है और इसमें उच्च ट्रिम XZ+ की तरह कुछ अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं. नया वेरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसकी कीमत रु. 9.75 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. नया वेरिएंट चार बाहरी रंगों- कैलगरी व्हाइट, डेटोना ग्रे, फ्लेम रेड और फॉलीज ग्रीन में उपलब्ध है. टाटा ने यह भी खुलासा किया कि नेक्सॉन की बिक्री ने देश में 3,50,000 यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया है. कार निर्माता ने इस साल की शुरुआत में भारत में 3,00,000वीं नेक्सॉन को पेश किया गया था.
यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सॉन और टियागो के रंग विकल्पों में हुए बदलाव
फीचर्स की बात करें तो इसमें XZ+ की तरह ही 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, यह एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ आता है, लेकिन एक्सजेड के 8-स्पीकर सिस्टम के मुकाबले इसे हरमन-के 4-स्पीकर सिस्टम के साथ जोड़ा गया है. नए वैरिएंट में आने वाली अन्य विशेषताओं में रियर एयर-कॉन वेंट्स, एक 12V रियर चार्जिंग पिन और एक कूल्ड ग्लोव-बॉक्स शामिल हैं. एक्सएम(एस) में सनरूफ, ऑटो हेडलैंप और रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इस अवसर पर बोलते हुए, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर केयर, राजन अंबा ने कहा, “हम नेक्सॉन ब्रांड के साथ अपने उपभोक्ताओं की निरंतर आत्मीयता को देखने के लिए उत्साहित हैं. देश में नेक्सॉन की बिक्री में वृद्धि इसकी अपार लोकप्रियता, मान्यता और ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ देने के हमारे वादे से समर्थित है. सड़क पर 3,50,000 से अधिक नेक्सॉन के साथ, इसने सफलतापूर्वक भारत में नंबर 1 एसयूवी के रूप में अपनी जगह बना ली है, और निस्संदेह सुरक्षा के प्रति टाटा मोटर्स की प्रतिबद्धता की ध्वजवाहक रही है, इस गति को आगे बढ़ाते हुए, हम फीचर से भरपूर एक्सएम+(एस) वैरिएंट पेश करते हुए खुश हैं, जो निश्चित रूप से हमारे नेक्सॉन पोर्टफोलियो में विविधता लाएगा और हमारे शोरूम में नए ग्राहकों को आकर्षित करेगा.
नए वैरिएंट को मिलाकर अब नेक्सॉन के कुल वेरिएंट की संख्या बढ़कर 62 हो गई है, जिनमें से 33 पेट्रोल और 29 डीजल हैं. नया एक्सएम+(एस) वैरिएंट 118 बीएचपी 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 108 बीएचपी 1.5-लीटर डीजल इंजन दोनों के साथ उपलब्ध है. दोनों या तो 6-स्पीड मैन्युअल या एएमटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं. सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नेक्सॉन का मुकाबला नई मारुति सुजुकी ब्रेजा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, ह्यून्दे वेन्यू, किआ सॉनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट जैसी कारों से है.
Last Updated on July 14, 2022