carandbike logo

4 महीने से भी कम वक्त में टाटा टियागो ईवी की डिलेवरी का आंकड़ा 10,000 के पार पहुंचा

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Tiago EV Deliveries Cross 10,000 Mark In Four Months Since Launch
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने कार लॉन्च होने के चार महीने से भी कम समय में अपनी 10,000वीं टियागो ईवी की डिलेवरी की.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 8, 2023

हाइलाइट्स

    जब भारत में यात्री इलेक्ट्रिक वाहनों की बात आती है तो निश्चित रूप से टाटा मोटर्स का नाम पहले सामने आता है, इसकी पुष्टि इस तथ्य से की जा सकती है कि टाटा टियागो ईवी, जिसे चार महीने से भी कम समय पहले लॉन्च किया गया था, अब 10,000वीं कार की डिलेवरी का जश्न मना रही है. लॉन्च होने के बाद से 10,000 से ज्यादा टियागो ईवी बेची जा चुकी हैं. टियागो ईवी देश में सबसे तेज बुक होने वाली ईवी भी थी, जिसने 24 घंटे के भीतर 10,000 बुकिंग हासिल की.

     

    यह भी पढ़ें: एमजी कॉमेट ईवी के सामने टाटा टियागो ईवी और सिट्रॉएन ëC3, किसमें कितना दम?

    Tata Tiago EV Static 6 2022 12 20 T16 53 57 589 Z

    टाटा का कहना है कि टियागो ईवी पूरे भारत के 491 शहरों में बिक्री पर है और इसने 16 लाख ग्राम CO2 उत्सर्जन को बचाने के साथ-साथ 11.2 मिलियन किलोमीटर की दूरी तय की है. टाटा के अनुसार, 12,00 से अधिक टियागो ईवी हैं जिन्हें 3,000 किमी से अधिक चलाया गया है और 600+ कारें भारतीय सड़कों पर 4,000 किमी से अधिक की दूरी तय कर चुकी हैं. 90 प्रतिशत से अधिक चार्जिंग मालिकों द्वारा घर पर की जाती है और सभी टियागो ईवी ग्राहकों ने मिलकर ICE कारों की तुलना में ₹7 करोड़ से अधिक की बचत करने में कामयाबी हासिल की है.

    Tata Tiago EV Static 10 2022 12 20 T16 56 12 630 Z

    टियागो ईवी IP67 रेटेड बैटरी पैक (पानी और धूल प्रतिरोधी) और 24kWh बैटरी पैक सहित कई चार्जिंग विकल्पों के साथ पेश की जाती है, जो लंबी दैनिक ड्राइविंग जरूरतों के लिए 315 किमी की एक संशोधित भारतीय ड्राइविंग साइकिल (MIDC) रेंज और प्रदान करती है. छोटा 19.2 kWh वाला बैटरी पैक टियागो ईवी पर 257 किमी की MIDC रेंज प्रदान करता है. टियागो ईवी पर लिक्विड कूल्ड बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर पर 8 साल या 160,000km की वारंटी प्रदान करती है.

    Tata Tiago EV Static 1 2022 12 20 T16 58 34 547 Z

    अब तक टाटा टियागो का कोई तत्काल प्रतिद्वंद्वी नहीं था. लेकिन एमजी कॉमेट के आने से अफोर्डेबल पैसेंजर EV सेगमेंट में चीजें बदल जाएंगी.

    Calendar-icon

    Last Updated on May 8, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल