सरकार के साथ मुद्दों के समाधान के बाद होगा टेस्ला के भारत लॉन्च का फैसला, एलॉन मस्क ने कहा
हाइलाइट्स
एलॉन मस्क ने एक बार फिर भारत सरकार के सामने मोर्चा खोल दिया है और कहा है कि भारत में इलेक्ट्रिक कार निर्माता का लॉन्च तभी होगा जब वह सरकार के साथ अपने मुद्दों को सुलझा लेगी. एक ट्वीट के जवाब में उन्होंने कहा, "अभी भी सरकार के साथ काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है." मस्क की टेस्ला भारत में आयात शुल्क में कमी के लिए सरकार की पैरवी कर रही है, जबकि उसने देश में इलेक्ट्रिक कारों के स्थानीय निर्माण के लिए किसी प्रकार का आश्वासन नहीं दिया है.
मस्क ने सोशल मीडिया पर भारत में आयात कर कानूनों के बारे में खुलकर बात की और भारत में कारों पर आयात शुल्क को दुनिया में कहीं भी सबसे ज्यादा बताया. टेस्ला की मॉडल 3 जो यूएस में 40,000 डॉलर में बिकती है, वह भी देश में आयात शुल्क के कारण दोगूनी कीमत यानि रु 60 लाख से ऊपर होगी जो टेस्ला की एंट्री-लेवल कार को भारत में काफी महंगा बना देगा.
यह भी पढ़ें: नीति आयोग ने टेस्ला से भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने को कहा, टैक्स में छूट का किया वादा
टेस्ला की दुनिया में तीन जगहों पर विनिर्माण सुविधाएं हैं और वर्तमान में इसकी भारत में कारें निर्माण की कोई योजना नहीं है. वहीं भारत सरकार अपनी मेक इन इंडिया पहल को आगे बढ़ाना चाहती है. जनवरी 2021 में, टेस्ला ने अपनी भारतीय इकाई की स्थापना की और वर्ष के दौरान, टेस्ला मॉडल 3 और मॉडल वाई दोनों को देश में परीक्षण करते देखा गया.
Last Updated on January 13, 2022