टेस्ला का खुलासा, 1 बार चार्ज करने पर 1000 किमी तक चल सकता है सेमी ट्रक
हाइलाइट्स
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी और टेस्ला के संस्थापक इलोन मस्क ने एक साक्षात्कार में कहा है, कंपनी की आगामी सेमी इलेक्ट्रिक ट्रकों की रेंज 1,000 किलोमीटर तक होगी. कंपनी की नई इन-हाउस बैटरी सेल और बैटरी पैक तकनीक इस तरह की आश्चर्यजनक रेंज को सक्षम करेगी. बता दें टेस्ला का यह सेमी ट्रक 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड महज 20 सेकंड्स में पकड़ लेता है. ट्रक तब भी यह स्पीड पकड़ सकता है जब यह फुली लोडेड यानी 36,000 किलोग्राम भार से लैस हो.
"इलेक्ट्रिक ट्रक के लिए एक फुल चार्ज में 500 किमी रेन्ज उपलब्ध कराना काफी आसान है, वो भी तब, जब इस ट्रक के भार उठाने की क्षमता 40 मेट्रिक टन हो. अगर आपको लंबी रेन्ज के लिए ट्रक चाहिए जो हमें लगता है कि एक चार्ज में 800 किमी तक चलने वाले वाहन आपको मिल सकते हैं, और हम भारी क्षमता वाले ट्रक के साथ 1000 किमी तक रेन्ज देने पर काम कर रहे हैं" - इलोन मस्क.
मस्क ने 2017 में कहा था कि इलेक्ट्रिक ट्रक दो वेरियंट्स में उपलब्ध होगा. एक वेरियंट 966 किलोमीटर की रेंज देगा तो दूसरा फुल चार्ज होने पर 483 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगा. लेकिन अब 1,000 किमी रेन्ज केवल तभी प्राप्त होगी जब कंपनी अपनी नई बैटरी को ट्रक में लगाना शुरू कर देगी.