टेस्ला 21 नवंबर को हटाएगी इलैक्ट्रिक पिकअप ‘सायबरट्रक’ से पर्दा

हाइलाइट्स
टेस्ला INC के चीफ एग्ज़िक्यूटिव ऑफिसर एलोन मस्क ने बुधवार को ट्विटर पर बताया कि कंपनी 21 नवंबर को लॉस एंजिलिस में स्पेसएक्स रॉकेट फैक्ट्री के नज़दीक इलैक्ट्रिक पिक-अप ट्रक ‘सायबरट्रक' से पर्दा हटाएगी.
एलोन मस्क ने जनवरी 2019 में कहा था कि टेस्ला गर्मियों में ट्रक से पर्दा हटाएगी.
मस्क ने अपने ट्विट में कहा कि, “सायबर ट्रक ऐसे किसी वाहन की तरह नहीं दिखता जो इंटरनेट पर दिखाई देते रहते हैं. ये भविष्य से आने वाले किसी निजी बख़्तरबंद वाहन सा दिखाई देता है.”
फोर्ड मोटर और जनरल मोटर्स ऐसी कारमेकर हैं जो अपने पॉपुलर ट्रकों को बेहतरीन डिज़ाइन देने की दौड़ में शामिल हैं, इसमें वाहनों को इंधन के बजाय बैटरी से चलने वाला बनाया जा रहा है जिससे ब्रांड को सबसे बड़ा बनाने हेतु टेस्ला के प्लान को मात दी जा सके. US के बाज़ार में फोर्ड एफ-150 पिकअप और जीएम का शेवरोले सिल्वेराडो सबसे ज़्यादा बिकने वाले पिकअप ट्रक हैं.
टेस्ला इस वाहन से लॉस एंजिलिस ऑटो शो के जनता के लिए शुरू होने से ठीक एक दिन पहले पर्दा हटाएगी.
“इस खबर को NDTV स्टाफ द्वारा एडिट नहीं किया गया है, ये सिंडिकेट फीड से आई खबर है.”