carandbike logo

दिसंबर 2021 में देश में सबसे ज्यादा बिकीं ये 10 कारें, मारुति सुजुकी का दबदबा कायम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Top 10 Cars Sold In December 2021 Maruti Suzuki Leads The Pack With 8 Models
दिसंबर 2021 में, पिछले महीने की शीर्ष 10 बेची जाने वाली कारों की सूची में केवल तीन कार निर्माता कंपनी थीं, जिनमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और हुंडई का नाम शामिल है. सूची में 10 में से 8 कार मारुति सुजुकी की हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 7, 2022

हाइलाइट्स

    ऑटोमोटिव उद्योग के अंदर की खबरें और विश्लेषण प्रदाता जाटो डायनामिक्स इंडिया ने, दिसंबर 2021 के दौरान देश में बेची गई शीर्ष 10 कारों की सूची जारी की है. पिछले महीने शीर्ष पर रहीं 10 कारों की सूची में केवल तीन ही वाहन निर्माता कंपनियों का नाम था, जिनमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और ह्यन्दे मोटर इंडिया शामिल हैं. सूची में मारुति सुजुकी ने आठ मॉडलों के साथ अपना दबदबा बनाया, जबकि अन्य दो कार निर्माताओं की सूची में एक-एक मॉडल ही था. मारुति सुजुकी की इस सूची में वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो, अर्टिगा, ऑल्टो, डिजायर, विटारा-ब्रेज़ा और ईको जैसी कारों का नाम शामिल हैं. दिलचस्प बात यह है कि टाटा नेक्सॉन सबकॉम्पैक्ट एसयूवी शीर्ष 5 सबसे ज्यादा बेचे जाने वाली कारों की सूची में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल रही है जिसने दिसंबर 2021 में क्रेटा और वेन्यू जैसे हुंडई मॉडल को पछाड़ा. दिसंबर 2021 में देश में बिकने वाली टॉप 10 कारों में ह्युन्दे की तरफ से वेन्यू सबकॉम्पैक्ट एसयूवी एकमात्र मॉडल है जो सूची में प्रवेश करने में कामयाब रही.

    मारुति सुजुकी वैगनआर पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, कंपनी ने दिसंबर 2021 में इसकी 19,728 यूनिट्स की बिक्री की जो नवंबर में बेची गईं 16,853 यूनिट्स की तुलना में अधिक है. वहीं मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने नवंबर 2021 में बेची गई 14,568 यूनिट्स के मुकाबले पिछले महीने 15,661 यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरा स्थान बनाए रखा है. बलेनो, जो नवंबर 2021 में छठे स्थान पर थी, 14,458 कारों की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई. टाटा नेक्सॉन ने पिछले महीने देश में 12,899 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथा स्थान हासिल किया. जबकि मारुति सुजुकी अर्टिगा 11,840 यूनिट्स की बिक्री के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई.

    do7pp0lपिछले महीने 12,899 यूनिट्स की बिक्री के साथ टाटा नेक्सॉन टॉप 5 में नई एंट्री है

    यह भी पढ़ें : 2021 में मारुति सुजुकी ने किया सबसे ज्यादा वाहनों का निर्यात, इन कारों की खूब रही मांग

    मारुति सुजुकी ऑल्टो, जो नवंबर 2021 में 13,812 यूनिट्स के साथ तीसरे स्थान पर थी, दिसंबर में 11,170 इकाइयों की बिक्री के साथ खिसक कर छठे स्थान पर आ गई. इस बार, मारुति सुजुकी डिजायर भी शीर्ष 10 की सूची में शामिल होने में कामयाब रही, जिसने चार स्थानों की छलांग लगाकर 10,663 इकाइयों के साथ सातवें स्थान पर खुद को सुरक्षित रखा. वहीं हुंडई वेन्यू 10,360 इकाइयों की बिक्री के साथ आठवां स्थान हासिल करने में सफल रही, और मारुति सुजुकी ईको वैन 9,165 यूनिट के साथ दो पायदान नीचे दसवें स्थान पर आ गई.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on January 7, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल