सिट्रॉएन eC3 इलेक्ट्रिक का महंगा शाइन वैरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 13.20 लाख से शुरू
हाइलाइट्स
सिट्रॉएन ने भारत में ऑल-इलेक्ट्रिक e-C3 का नया शाइन वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 13.20 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. देश में लॉन्च होने के लगभग एक साल बाद ईवी में एक नया सबसे महंगा वैरिएंट जोड़ा गया है. नया सबसे महंगा वैरिएंट, इलेक्ट्रिक हैचबैक के लाइन-अप में कुछ नए फीचर्स जोड़ता है जिनमें कुछ पहले सहायक फीचर्स भी शामिल हैं. नए सबसे महंगे वैरिएंट की कीमत ई-सी3 फील वैरिएंट से करीब ₹40,000 ज्यादा है.
ई-सी3 फील की तुलना में, शाइन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव मिलते हैं जैसे आगे और पीछे के बंपर पर स्किड प्लेट एलिमेंट्स और 15 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील शामिल हैं. कैबिन के अंदर, स्टीयरिंग व्हील अब चमड़े से लिपटी हुआ है. फीचर की बात करें तो ई-सी3 शाइन में रियर-व्यू कैमरा, इलेक्ट्रिक एडजस्ट विंग मिरर और रियर डिफॉगर भी मौजूद है. बाकी फीचर्स निचले फील वैरिएंट वाले ही हैं.
यह भी पढ़ें: सिट्रॉएन C3X भारत में पेश होने से पहले टैस्टिंग के दौरान फिर आई सामने
फील वैरिएंट की तरह, शाइन को भी वाइब पैक और डुअल टोन कलर विकल्पों के साथ ₹15,000 अतिरिक्त कीमत पर खरीदा जा सकता है.
सिट्रॉएन ने 2024 के लिए EVs पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया है, e-C3 में फ्रंट एक्सल को पावर देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 29.2 kWh अंडरफ्लोर बैटरी पैक मिलना जारी है. इलेक्ट्रिक मोटर 56 बीएचपी की ताकत और 143 एनएम का टॉर्क पैदा करता है और ईवी को 107 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक चलाया जा सकता है. सिट्रॉएन का दावा है कि e-C3 एक बार चार्ज करने पर 320 किमी (MIDC) तक की दूरी तय कर सकती है और DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
इलेक्ट्रिक हैचबैक की रेंज सिंगल चार्ज पर 320 किमी दावा की गई है. सिट्रॉएन का कहना है कि e-C3 को 15 एम्पियर प्लग पॉइंट का उपयोग करके DC फास्ट चार्जर के साथ 10.5 घंटे में 10-100 प्रतिशत चार्ज हो सकती है, जिससे बैटरी 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. E-सी3 को टाटा टियागो ईवी और नई पंच ईवी के साथ-साथ एमजी कॉमेट के रूप में प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है.