कर्मचारियों की हड़ताल के बाद टोयोटा के बिदादी प्लांट में दोबारा बंद हुआ कामकाज
हाइलाइट्स
टोयोटा किर्लोसकर मोटर के बिदादी प्लांट में पिछले कुछ महीनों से कोरोना संक्रमित कर्मचारियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, इसके चलते वहां के ज़्यादातर कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए हैं और कंपनी का कामकाज बंद हो गया है. कर्नाटक के औद्योगिक क्षेत्र के दोनों टोयोटा किर्लोस्कर मोटर फैक्ट्री में संघ के हड़ताल पर चले जाने के बाद 10 नवंबर को "लॉक आउट" घोषित किया था, जिसमें कहा गया था कि एक मजदूर के निलंबन को वापस लेने की उनकी मांग पूरी नहीं हुई थी.
17 नवंबर को कर्नाटक सरकार ने बिदाड़ी में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के प्लांट में कर्मचारियों की हड़ताल पर ‘पाबंदी' लगाने का फैसला किया था. इसके साथ ही कंपनी प्रबंधन को संयंत्र में बंदी (लॉक-आउट) को हटाने का भी निर्देश दिया था. वहीं कंपनी ने कहा कि कर्नाटक सरकार के आदेश के बाद कुछ कर्मचारियों ने फैक्ट्री में काम करना शुरू कर दिया है.
"प्लांट संचालन सुचारू रूप से चलाने के लिए, प्रत्येक शिफ्ट में न्यूनतम 90% लोगों की आवश्यकता होती है. वर्तमान स्थिति को देखते हुए, यह विनिर्माण गतिविधि को चलने के लिए कम है.
कई महीनों की बिक्री में मंदी के बाद और फिर यह परेशानी ऐसे समय में आई है जब भारत में नवरात्री से लेकर दिवाली के दौरान डीलरों को गांड़ियों की डिलीवरी तेज करनी पड़ती है.
ये भी पढे़ : टोयोटा कारों की बिक्री में आया ज़ोरदार उछाल, कंपनी ने दर्ज किया 52% इज़ाफा
देश की टॉप कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने पिछले महीने कहा था कि त्योहारों के सीजन के दौरान व्यक्तिगत गांड़ियों और बड़ी टिकट खरीद की मांग के कारण अक्टूबर और दिसंबर के बीच बिक्री अच्छी होने की उम्मीद है.