carandbike logo

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के 1,200 कर्मचारी धरने पर बैठे, कामकाज रुका

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Toyota India Declares Lockout At Its Bidadi Manufacturing Facility In Karnataka
टोयोटा किर्लोस्कर ने कहा कि मौजूदा हालात और कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर कंपनी के पास अगले नोटिस तक लॉकडाउन घोषित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 11, 2020

हाइलाइट्स

    टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कर्नाटक के अपने बिदाड़ी प्लांट में कुछ दिन बदं रखने की घोषणा की है. ऐसा एसलिए कि कर्मचारी संघ के सदस्य एक कार्यकर्ता के निलंबन के विरोध में  कर्मचारी 'सिट-इन स्ट्राइक' पर चले गए हैं. कंपनी ने इसे अवैध धरना बताया है,कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी और यूनियन के लगभग 1,200 सदस्य 9 नवंबर, 2020 से हड़ताल पर चले गए हैं. कंपनी ने अपने डीलरों और सप्लायर्स को भेजे इंटरनल सर्कुलर में कहा कि ये लोग यूनियन के एक पदाधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. कंपनी का कहना है कि इस पदाधिकारी ने कंपनी के एक मैनेजर के साथ दुर्व्यवहार किया और उसे धमकी दी. कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह वर्कर अनुशासन के उल्लंघन के लिए कदाचारों का एक व्यवस्थित रिकॉर्ड रखती है जो कंपनी की नीतियों का उल्लंघन करता है.

    l1bdhhmo
    विरोध प्रदर्शन के बाद टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिदाडी फैक्ट्री में हुई तालाबंदी 

    कार निर्माता ने सर्कुलर में यह भी कहा की श्रमिकों ने हड़ताल के कारण एक खतरनाक स्थिति पैदा कर दी है, जो कर्मचारियों और मटीरियल की सुरक्षा के लिए खतरा है. इस प्रकार परिसर में अवैध धरने पर बैठने से अगली सूचना तक कंपनी को लॉकडाउन की घोषणा करने के लिए मजबूर कर दिया है. हमारे पूछने पर कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कंपनी की यूनियन अवैध धरने पर बैठी है और इसमें शामिल लोग गैरकानूनी तरीके से कंपनी परिसर में हड़ताल कर रहे हैं और कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं.

    ये भी पढे़ : टोयोटा कारों की बिक्री में आया ज़ोरदार उछाल, कंपनी ने दर्ज किया 52% इज़ाफा

    petsue6c
    एक कर्मचारी को निलंबित करने के विरोध में श्रमिक संघ के सदस्य फैक्ट्री के अंदर ही धरने पर बैठ गए है

    टोयोटा किर्लोस्कर ने कहा कि मौजूदा हालात और कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर कंपनी के पास अगले नोटिस तक लॉकडाउन घोषित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. संबंधित पक्षों के साथ बातचीत चल रही है और मामले को सुलझाने की कोशिशें जारी हैं. साथ ही यह भी कहा है कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर अपने कर्मचारियों सहित सभी हितधारकों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है. उसके मुताबिक COVID-19 महामारी के कारण मौजूदा चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर संचालन को बनाए रखने और हमारे कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने के लिए कई प्रयास कर रहा है.

    Calendar-icon

    Last Updated on November 11, 2020


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल