carandbike logo

कोरोनावायरस: टोयोटा प्रति दिन 10,000 फेस शील्ड बनाने में मदद करेगी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Toyota IndiaTo Help Its Supplier Partner To Make 10,000 Face Shields Per Day
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के सप्लायर पार्टनर स्टमप शुएल और सोमप्पा स्प्रिंग्स आजकल 5,500 से अधिक फेस शील्ड बना रही है और कंपनियां इसे 10,000 तक ले जांएगी
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 15, 2020

हाइलाइट्स

    टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कर्नाटक राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में लगे कार्यबल और एजेंसियों के लिए फेस शील्ड के उत्पादन को बढ़ाने के लिए एक अहम कदम उठाया है. उसने अपने एक सप्लायर स्टम्प्प शुएल और सोमप्पा स्प्रिंग्स को अपनी विशेषज्ञता प्रदान करने की घोषणा की है. यह सप्लायर प्रारंभ में 275 फेस शील्ड का उत्पादन ही कर रही थी, हालांकि टोयोटा के समर्थन के साथ यह उत्पादन हर रोज़ 5,500 से अधिक तक पहुंचने में कामयाब रहा है. अब कोरोनावायरस से निपटने में केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों का समर्थन करने के लिए यह आंकड़ा जल्द ही 10,000 के पार ले जाने की कोशिश की जा रही है.

    टोयोटा ने कहा है कि वह अपने सप्लायर को इस लक्ष्य हासिल करने में मदद करने के लिए हर दिशा में काम कर रही है. इसके अलावा कोरोनावायरस से जारी इस लड़ाई में कंपनी और सहयोगियों की तलाश भी जारी रखेगी. टोयोटा ने कहा है कि और सहायता के लिए उसके दरवाज़े खुले हैं.

    fgetf9ro

    कंपनी ने हाल ही में कर्नाटक मुख्यमंत्री राहत कोष में रु 2 करोड़ का योगदान दिया था 

    टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उप प्रबंध निदेशक, राजू बी केतकाले ने कहा, "टोयोटा ने हमेशा अपने भागीदारों का समर्थन किया है और जब स्टम्प्प शुएल और सोमप्पा स्प्रिंग्स ने सार्वजनिक स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए फेस शील्ड विकसित करने और निर्माण करने की अपनी योजनाओं की घोषणा की, तो हम उनके साथ जुड़ गए. टोयोटा प्रोडक्शन सिस्टम में हम अपने सर्वोत्तम अभ्यासों को सांझा करेगें और चेहरे की ढाल बनाने की उनकी क्षमता को बढ़ाने की हर ज़रुरत को पूरा करेंगे"

    k77qggec

    टोयोटा ने कर्नाटक राज्य के स्वास्थ्य विभाग के लिए 14 बसों की तैनाती भी की है 

    हाल ही में, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री राहत कोष और कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में रु 2 करोड़ का योगदान दिया था. इसके अतिरिक्त, कंपनी ने कर्नाटक में सरकारी स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को 3,000 हज़मत सूट भी प्रदान किए हैं साथ ही  राज्य के स्वास्थ्य विभाग के लिए 14 बसों की तैनाती भी की है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल