carandbike logo

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के ग्राहकों को पसंद आ रहा है ऑटोमेटिक वेरिएंट

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Toyota Innova Crysta Automatic Constitutes 50 Per Cent Of The MPV's Demand
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को काफी पंसद किया जा रहा है। लॉन्च के बाद से अब तक इस एमपीवी को 30,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 29, 2016

हाइलाइट्स

  • टोयोटा ने जून 2016 में इस एमपीवी के 7,765 यूनिट बेचे।
  • इनोवा क्रिस्टा के प्रोडक्शन को बढ़ाकर प्रतिमाह 7,800 यूनिट कर दिया गया है
  • सबसे ज्यादा कार के ऑटोमेटिक वेरिएंट की बुकिंग हो रही है।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को काफी पंसद किया जा रहा है। लॉन्च के बाद से अब तक इस एमपीवी को 30,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। अब तक कंपनी इस गाड़ी के 7,765 यूनिट बेच भी चुकी है। लेकिन, मज़ेदार बात ये है कि ग्राहकों को इस गाड़ी का ऑटोमेटिक वेरिएंट काफी पसंद आ रहा है। कंपनी को अब तक मिली बुकिंग में 50 फीसदी हिस्सा ऑटोमेटिक वेरिएंट का है।

इनोवा क्रिस्टा के प्रोडक्शन प्लान पर बात करते हुए टोयोटा के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर (सेल्स एंड मार्केटिंग) एन राजा ने कहा, 'टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को पसंद किया जाना इस बात का संकेत है कि इस सेगमेंट में ग्राहकों की मांग बदल रही है।' फाइनांशियल एक्सप्रेस के साथ बातचीत में एन राजा ने ये भी बताया कि इनोवा क्रिस्टा को मिली बुकिंग में 95 फीसदी प्राइवेट ओनर हैं ना कि टैक्सी ऑपरेटर।
 
toyota innova crysta rear profile 827x510

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी ने इसके प्रोडक्शन को भी बढ़ा दिया है। कंपनी मई 2016 तक प्रतिमाह इस गाड़ी के 6,000 यूनिट तैयार करती थी जिसे अब बढ़ाकर 7,800 यूनिट प्रति महीना कर दिया गया है।

इनोवा क्रिस्टा तीन इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है जिसमें एक 2.7-लीटर VVT-i पेट्रोल, एक 2.4-लीटर डीज़ल और एक 2.8-लीटर डीज़ल इंजन शामिल है। इस कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। मैनुअल ट्रांसमिशन Zx, Vx, Gx और G वेरिएंट के साथ उपलब्ध है वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन Gx और Zx वेरिएंट के साथ उपलब्ध है।
Calendar-icon

Last Updated on August 29, 2016


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय टोयोटा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल