carandbike logo

टोयोटा ने पेश किया नई कार डिलीवर करने का सुरक्षित तरीका

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Toyota Kirloskar Motor Announces New Car Delivery Initiative
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने नए वाहनों को सड़क पर चलाए बिना फ्लैटबेड ट्रकों पर डीलर स्टॉकयार्ड से शोरूम तक ले जाने की एक नई पहल की घोषणा की है.
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 18, 2024

हाइलाइट्स

    टोयोटा ने ग्राहकों के लिए खरीदारी के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए डिलीवरी करने का एक सुरक्षित तरीका निकाला है. इसके तहत नए वाहनों को डीलर स्टॉकयार्ड से शोरूम तक फ्लैटबेड ट्रकों पर बिना चलाए ले जाया जाएगा. इसके लिए कंपनी ग्राहक से अलग से कोई कीमत नहीं लेगी.

    TOYOTA INNOVA HYCROSS ACTION 6

    26 राज्यों में लगभग 130 टोयोटा डीलर इस डिलीवरी पहले को अपनाएंगे. 

    कंपनी की मानें तो इस तरह की कोई पहल भारतीय ऑटो उद्योग में पहली बार देखी गई है. इससे सार्वजनिक सड़कों पर नई खरीदी गई कारों को चलाने की डीलर कर्मचारियों की आवश्यकता समाप्त हो जाती है. इसमें ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल होंगे जहां नई कारों को चलाने में चुनौतियां पैदा होती हैं.
    यह भी पढ़ें: जनवरी में भारत में कुल वाहन बिक्री 15% बढ़ी: ऑटो संघ
    26 राज्यों में लगभग 130 टोयोटा डीलर इस डिलीवरी पहले को अपनाएंगे. कंपनी ने इसके लिए विशेषज्ञ लॉजिस्टिक्स कंपनियों के साथ साझेदारी की है. 

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल