carandbike logo

दो कर्मियों के कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद टोयोटा ने बेंगलुरू प्लांट बंद किया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Toyota Kirloskar Motor Shuts Plant Again After 2 Workers Test Positive For Coronavirus
दोनों कर्मचारियों ने 7 जून और 16 जून आख़िरी बाक काम किया था, और अब टोयोटा किर्लोस्कर मोटर उन सभी कर्मचारियों का पता लगा रही है जो शायद प्रभावित कर्मचारियों के संपर्क में आए थे.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 19, 2020

हाइलाइट्स

    टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कहा है कि उसके दो कर्मचारियों के कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद कर्नाटक के बिदाड़ी में कंपनी के प्लांट को एक बार फिर से बंद कर दिया गया है. दोनों कर्मचारियों ने अंतिम बार 7 जून और 16 जून, 2020 को काम किया था. देश में लगे लॉकडाउन के कारण मार्च के अंत में कामकाज रोके जाने के बाद, कारख़ाने ने 26 मई, 2020 को दुबारा काम फिर से शुरू किया था. कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि उसने सामाजिक दूरी को बनाए रखा हुआ था और सीमित कार्यबल के साथ प्लांट में काम चल रहा था. मारुति सुजुकी और ह्यून्दे के कर्मचारियों के कोरोनावायरस पॉज़िटिव पाए जाने के बाद अब टोयोटा यह घटना देखने वाला तीसरा प्रमुख वाहन निर्माता बन गया.

    hkr5o1qg

    हाल ही में कंपनी ने अधिकारियों को एक मोबाइल मेडिकल यूनिट सौंपी है

    एक बयान में, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कहा, "पहले कदम के रूप में और उचित संपर्क ट्रेसिंग के माध्यम से, हम उन सभी कर्मचारियों का पता लगा रहे हैं जो शायद प्रभावित कर्मचारियों के संपर्क में आए थे. प्लांट के काम को पहले ही अस्थायी रूप से रोक दिया गया है, ताकि आवश्यक सेनिटाइज़ेशन शुरू किया जा सके."

    यह भी पढ़ें: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने की विशेष सर्विस ऑफर की पेशकश

    maruti manesar plant 827इससे पहले मारुति सुजुकी और ह्यून्दे के कर्मचारी भी कोरोनावायरस पॉज़िटिव पाए गए हैं 

    इस बीच, टोयोटा ने कहा है कि डीलर और सर्विस के कामकाज पर कुछ असर नहीं पड़ा है. कंपनी ने मई में देश भर में अपने शोरुम और वर्कशॉप में काम फिर से शुरू किया था और जून 2020 के लिए नई कारों और सर्विस पैकेजों पर विशेष ऑफर पेश किए थे. कंपनी स्थानीय अधिकारियों का कोरोनावायरस संकट से निपटने के लिए समर्थन भी कर रही है और हाल ही में इसी काम के लिए उनको एक मोबाइल मेडिकल यूनिट सौंपी है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल