carandbike logo

टोयोटा ने जारी की नई क्रॉसओवर की झलक, US के बाज़ार में जल्द होगी पेश

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Toyota Teases New Crossover To Be Introduced In The US Market
कंपनी द्वारा जारी झलक में बड़े आकार के फैंडर्स के अलावा कुछ नहीं दिखा है, हालांकि यह बताते हैं कि कार की कद-काठी बहुत अच्छी होगी. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 31, 2021

हाइलाइट्स

    टोयोटा ने यूनाइटेड स्टेट्स के बाज़ार के लिए नई क्रॉसओवर की झलक जारी की है और इसमें जो दिखाई दिया है उससे असल में सिर्फ इसकी डिज़ाइन की मोटी-मोटी जानकारी मिलती है और यहां आगामी क्रॉसओवर के बारे में इस टीज़र के माध्यम से बताने के लिए कुछ नहीं है. लेकिन यहां कोरोला क्रॉस को लेकर सवाल उठाए जा सकते हैं जिसकी यूएस में लगातार टेस्टिंग की जा रही है और बड़े कयास यही लगाए जा रहे हैं कि कंपनी वहां के बाज़ार में जो कार लॉन्च करने वाली है वह टोयोटा कोरोला क्रॉस ही होगी.

    fht25pekकंपनी US के बाज़ार में जो कार लॉन्च करने वाली है वह टोयोटा कोरोला क्रॉस ही होगी

    बहरहाल, टोयोटा ने इस कार की कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है और सिर्फ इतना कहा है कि, “साधारण स्कैच के ज़रिए ही शानदार कारों की कला है.” और जैसा कि हमने पहले आपको बताया कि कंपनी द्वारा जारी झलक में सिर्फ बड़े आकार के फैंडर्स के अलावा कुछ नहीं दिखा है, हालांकि यह बताते हैं कि कार की कद-काठी बहुत अच्छी होगी.

    ये भी पढ़ें : मारुति सुज़ुकी वैगनआर पर आधारित टोयोटा की छोटी कार दिखाई दी

    m3apt90oहमें अंदाज़ा हो गया है कि कार कंपनी की बाकी कारों से काफी अलग होगी

    टोयोटा का कहना है कि, “जब कला आकार लेती है, तभी उसमें सभी सामाओं को पार करने की शक्ति होती है.” इससे हमें अंदाज़ा हो गया है कि कार कंपनी की बाकी कारों से काफी अलग होगी. कोरोला क्रॉस उन ग्राहकों के लिए विकल्प बनेगी जो सी-एचआर जैसी दिखने वाली कार खरीदने में दिलचस्पी नहीं रखते. जहां फिलहाल इस कार की बहुत कम जानकारी सामने आई है, वहीं हमें यह ज्ञात है कि टोयोटा नया मॉडल 2 जून को पेश करने वाली है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय टोयोटा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल