टोयोटा ने जारी की नई क्रॉसओवर की झलक, US के बाज़ार में जल्द होगी पेश
हाइलाइट्स
टोयोटा ने यूनाइटेड स्टेट्स के बाज़ार के लिए नई क्रॉसओवर की झलक जारी की है और इसमें जो दिखाई दिया है उससे असल में सिर्फ इसकी डिज़ाइन की मोटी-मोटी जानकारी मिलती है और यहां आगामी क्रॉसओवर के बारे में इस टीज़र के माध्यम से बताने के लिए कुछ नहीं है. लेकिन यहां कोरोला क्रॉस को लेकर सवाल उठाए जा सकते हैं जिसकी यूएस में लगातार टेस्टिंग की जा रही है और बड़े कयास यही लगाए जा रहे हैं कि कंपनी वहां के बाज़ार में जो कार लॉन्च करने वाली है वह टोयोटा कोरोला क्रॉस ही होगी.
बहरहाल, टोयोटा ने इस कार की कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है और सिर्फ इतना कहा है कि, “साधारण स्कैच के ज़रिए ही शानदार कारों की कला है.” और जैसा कि हमने पहले आपको बताया कि कंपनी द्वारा जारी झलक में सिर्फ बड़े आकार के फैंडर्स के अलावा कुछ नहीं दिखा है, हालांकि यह बताते हैं कि कार की कद-काठी बहुत अच्छी होगी.
ये भी पढ़ें : मारुति सुज़ुकी वैगनआर पर आधारित टोयोटा की छोटी कार दिखाई दी
टोयोटा का कहना है कि, “जब कला आकार लेती है, तभी उसमें सभी सामाओं को पार करने की शक्ति होती है.” इससे हमें अंदाज़ा हो गया है कि कार कंपनी की बाकी कारों से काफी अलग होगी. कोरोला क्रॉस उन ग्राहकों के लिए विकल्प बनेगी जो सी-एचआर जैसी दिखने वाली कार खरीदने में दिलचस्पी नहीं रखते. जहां फिलहाल इस कार की बहुत कम जानकारी सामने आई है, वहीं हमें यह ज्ञात है कि टोयोटा नया मॉडल 2 जून को पेश करने वाली है.