carandbike logo

टोयोटा 1 मई से ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर के दाम बढ़ाएगी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Toyota To Hike Prices For Glanza, Urban Cruiser From May 1
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूज़र और हैचबैक ग्लैंज़ा की कीमतों में 2% बढ़ोतरी करने जा रही है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 29, 2022

हाइलाइट्स

    टोयोटा ने कहा है कि वह 1 मई से ग्लैंजा हैचबैक और अर्बन क्रूजर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतों में बढ़ोतरी करना चाहती है. कंपनी ने कहा हमारे मूल्यवान ग्राहकों पर प्रभाव को देखते हुए समग्र मूल्य वृद्धि को कम कर दिया गया है, जबकि आधिकारिक बयान में बढ़ोतरी की मात्रा का हवाला नहीं दिया गया, टोयोटा ने हमें बताया कि कीमतों में बढ़ोतरी मॉडल और संस्करण के आधार पर 2% तक होंगी.

    यह भी पढ़ें: टोयोटा ने भारत में 20 लाख वाहनों की बिक्री का आंकड़ा छुआ 

    "टीकेएम ने आज संकेत दिया कि कंपनी 1 मई 2022 से टोयोटा अर्बन क्रूजर और टोयोटा ग्लैंजा की कीमतों को को बढ़ाने पर विचार कर रही है. यह बढ़ोतरी इनपुट लागत में वृद्धि को आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिए आवश्यक है. टोयोटा की तरफ से कहा गया कि कंपनी उपभोक्ताओं पर बढ़ती लागत के प्रभाव को जानबूझकर कम करके ग्राहकों की लगातार विकसित होने वाली जरूरतों और आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

    t2alg6vo

    दो महीने में टोयोटा की यह दूसरी कीमत वृद्धि की घोषणा होगी. कंपनी ने पिछले महीने ही नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत से अपनी कारों की कीमतों पर 4% तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी.

    ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर अनिवार्य रूप से मारुति बलेनो और विटारा ब्रेज़ा पर आधारित मॉडल हैं, दोनों मॉडल मारुति सुजुकी द्वारा टोयोटा को एक साझेदारी के तहत सप्लाई किये जाते हैं, जिसे दोनों कंपनियों ने 2018 में स्थापित किया था. टोयोटा ने हाल ही में 1999 में परिचालन शुरू करने के बाद से भारत में 20 लाख इकाइयों की संचयी बिक्री का जश्न मनाया था.

    Calendar-icon

    Last Updated on April 29, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल